Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 149:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 ताकि वे राष्‍ट्रों से प्रतिशोध ले सकें, और अन्‍य-जातियों को ताड़ित कर सकें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 वे अपने शत्रुओं को दण्ड देने जायें। और दूसरे लोगों को वे दण्ड देने को जायें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 कि वे अन्यजातियों से पलटा ले सकें; और राज्य राज्य के लोगों को ताड़ना दें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 कि वे जाति जाति से पलटा ले सकें, और राज्य राज्य के लोगों को ताड़ना दें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

7 कि वे जाति-जाति के लोगों से बदला लें, और राज्य-राज्य के लोगों को दंड दें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 वे अन्य राष्ट्रों पर प्रतिशोध तथा उनकी प्रजा पर दंड के लिए तत्पर रहें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 149:7
12 क्रॉस रेफरेंस  

साम्राज्‍य के अधीन अन्‍य प्रदेशों में रहने वाले यहूदियों ने सुरक्षा-दल बनाकर अपने-अपने प्राणों की रक्षा की, और अपने शत्रुओं से छुटकारा पाकर चैन की सांस ली। उन्‍होंने अपने पचहत्तर हजार बैरियों का, जो उनसे घृणा करते थे, वध कर दिया, पर उन्‍होंने उनकी धन-सम्‍पत्ति नहीं लूटी।


क्‍योंकि इन दिवसों पर यहूदियों ने अपने शत्रुओं से छुटकारा पाकर चैन की सांस ली थी। इस महीने में उनका दु:ख, सुख में; और उनका शोक, हर्ष में बदल गया था। अत: यहूदियों को चाहिए कि वे इन दिनों को सामूहिक भोज और आनन्‍द-उत्‍सव के दिन मानें। वे इन दिनों में अपने सर्वोत्तम भोजन का कुछ अंश एक-दूसरे को भेजें तथा गरीबों को दान दें।


मैं तेरे मध्‍य से अशेराह देवी के पूजा-स्‍तम्‍भ जड़-मूल सहित उखाड़ दूंगा। मैं तेरे नगरों को नष्‍ट कर दूंगा।


तत्‍पश्‍चात् यहोशुअ ने पांचों राजाओं को मारा, उनका वध किया, और पांच वृक्षों पर उनकी लाशें लटका दीं। लाशें सन्‍ध्‍या तक वृक्षों से लटकती रहीं।


प्रभु का दूत यह कहता है : “मेरोज नगर को शाप दो! उसके निवासियों को निश्‍चय ही शाप दो! क्‍योंकि वे प्रभु की सहायता करने, शक्‍तिशाली शत्रु के विरुद्ध प्रभु की सहायता करने नहीं आए।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों