Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 149:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 उनके कण्‍ठों में प्रभु का गुणगान हो, और उनके हाथों में दुधारी तलवार हो,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 लोग परमेश्वर का जयजयकार करें और लोग निज तलवारें अपने हाथों में धारण करें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 उनके कण्ठ से ईश्वर की प्रशंसा हो, और उनके हाथों में दोधारी तलवारें रहें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 उनके कण्ठ से परमेश्‍वर की प्रशंसा हो, और उनके हाथों में दोधारी तलवारें रहें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 उनके कंठ परमेश्‍वर का गुणगान करें, और उनके हाथों में दोधारी तलवारें रहें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 उनके कण्ठ में परमेश्वर के लिए सर्वोत्कृष्ट वंदना तथा उनके हाथों में दोधारी तलवार हो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 149:6
12 क्रॉस रेफरेंस  

तत्‍पश्‍चात् उपपुरोहित येशुअ, कदमीएल, बानी, हशबन्‍याह, शेरेब्‍याह, होदियाह, शबन्‍याह और पतहयाह ने कहा, ‘खड़े हो, और अपने प्रभु परमेश्‍वर को अनादि काल से अनंत काल तक धन्‍य कहो : हे प्रभु, तेरे महिमामय नाम को जो सब प्रकार की प्रशंसा और स्‍तुति से परे है, हम धन्‍य कहते हैं।’


उनके हाथ तो हैं, पर वे स्‍पर्श नहीं कर सकतीं; उनके पैर भी हैं, किन्‍तु वे चल नहीं सकतीं। वे अपने कण्‍ठ से शब्‍द भी नहीं निकाल सकतीं।


मैं ने अपने मुंह से उसे पुकारा, और मेरी जीभ ने उसका यशोगान किया।


प्रभु महान है, वह स्‍तुति के अत्‍यन्‍त योग्‍य है; वह समस्‍त देवताओं से अधिक भक्‍ति-योग्‍य है।


“अब मैं, नबूकदनेस्‍सर, स्‍वर्ग के राजा की स्‍तुति और महिमा करता हूं, उसके गुणों का गान करता हूं; क्‍योंकि उसके सब कार्य सच्‍चे, और प्रत्‍येक व्‍यवहार न्‍यायपूर्ण है। ‘जो मनुष्‍य घमण्‍ड से सिर ऊंचा करके चलता है, उसको वह नीचा कर सकता है।’


बचाए हुए व्‍यक्‍ति सियोन पर्वत पर जाएंगे, और वे एसाव पर्वत पर शासन करेंगे। यह राज्‍य प्रभु का होगा।’


“सर्वोच्‍च स्‍वर्ग में परमेश्‍वर की महिमा हो और पृथ्‍वी पर उन मनुष्‍यों को शान्‍ति मिले, जिनसे वह प्रसन्न है।”


क्‍योंकि परमेश्‍वर का वचन जीवन्‍त, सशक्‍त और किसी भी दुधारी तलवार से तेज है। वह प्राण और आत्‍मा के, अथवा ग्रंथियों और मज्‍जा के विच्‍छेद तक पहुँचता और हमारे हृदय के भावों तथा विचारों को परखता है।


वह अपने दाहिने हाथ में सात तारे धारण किये था। उसके मुख से एक तेज दुधारी तलवार निकल रही थी और उसका मुखमण्‍डल मध्‍याह्‍न के सूर्य की तरह चमक रहा था।


तब मैंने एक विशाल जन-समुदाय की-सी आवाज, समुद्र की लहरों और गरजते हुए बादलों की प्रचंड आवाज को यह कहते हुए सुना, “प्रभु की स्‍तुति करो! हमारे सर्वशक्‍तिमान् प्रभु परमेश्‍वर ने राज्‍याधिकार ग्रहण किया है।


एहूद ने एक दोधारी तलवार बनाई थी, जो प्राय: आधा मीटर लम्‍बी थी। उसने उसको अपने कपड़े के नीचे दाहिनी जांघ पर लटका लिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों