भजन संहिता 111:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 प्रभु के कार्य महान हैं; जिन्हें वे कार्य प्रिय हैं, वे उनकी खोज करते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 यहोवा ऐसे कर्म करता है, जो आश्चर्यपूर्ण होते हैं। लोग हर उत्तम वस्तु चाहते हैं, वही जो परमेश्वर से आती है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 यहोवा के काम बड़े हैं, जितने उन से प्रसन्न रहते हैं, वे उन पर ध्यान लगाते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 यहोवा के काम बड़े हैं, जितने उनसे प्रसन्न रहते हैं, वे उन पर ध्यान लगाते हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 यहोवा के कार्य महान हैं, जो उनसे प्रसन्न रहते हैं, वे सब उन पर ध्यान लगाते हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 अति उदात्त हैं याहवेह के कृत्य; वे उनकी प्रसन्नता का कारण हैं, जो इनको मनन करते हैं. अध्याय देखें |