Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 111:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 प्रभु की स्‍तुति करो! मैं सत्‍यनिष्‍ठों के समूह में, सभा में सम्‍पूर्ण हृदय से प्रभु की सराहना करूंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 यहोवा के गुण गाओ! यहोवा का अपने सम्पूर्ण मन से ऐसी उस सभा में धन्यवाद करता हूँ जहाँ सज्जन मिला करते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 याह की स्तुति करो। मैं सीधे लोगों की गोष्ठी में और मण्डली में भी सम्पूर्ण मन से यहोवा का धन्यवाद करूंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 याह की स्तुति करो। मैं सीधे लोगों की गोष्‍ठी में और मण्डली में भी सम्पूर्ण मन से यहोवा का धन्यवाद करूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 याह की स्तुति करो! मैं सीधे लोगों की गोष्‍ठी में, और मंडली में भी संपूर्ण मन से यहोवा का धन्यवाद करूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 याहवेह का स्तवन हो. मैं संपूर्ण हृदय से याहवेह का स्तवन करूंगा, सीधे मनवालों की समिति और सभा में.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 111:1
18 क्रॉस रेफरेंस  

ओ मेरे प्राण, प्रभु को धन्‍य कह; मेरे अन्‍तर का सर्वस्‍व उसके पवित्र नाम को धन्‍य कहे!


प्रभु की स्‍तुति करो! प्रभु की सरहाना करो, क्‍योंकि वह भला है; क्‍योंकि उसकी करुणा सदा बनी रहती है।


प्रभु, इस्राएल का परमेश्‍वर अनादि काल से युग-युगान्‍त धन्‍य है! सब लोग यह कहें ‘आमेन!’ प्रभु की स्‍तुति करो!


वे लोगों की मण्‍डली में उसकी अत्‍यधिक प्रशंसा करें, धर्मवृद्धों की सभा में उसकी स्‍तुति करें!


हे प्रभु, देश-देश में मैं तेरी सराहना करूंगा, राष्‍ट्रों के मध्‍य मैं तेरी स्‍तुति गाऊंगा।


मैं अपने मुंह से प्रभु की अत्‍यधिक सराहना करूंगा; मैं जनसमूह में उसकी स्‍तुति करूंगा।


प्रभु, मैं सम्‍पूर्ण हृदय से तेरी सराहना करता हूं; देवताओं के समक्ष भी मैं तेरी स्‍तुति करता हूं;


प्रभु की स्‍तुति करो! प्रभु के लिए नया गीत गाओ, भक्‍तों की मण्‍डली में प्रभु की स्‍तुति हो!


प्रभु के भक्‍तो, उसकी स्‍तुति करो! याकूब के वंशजो, उसकी स्‍तुति करो! इस्राएल के वंशजो, उसकी भक्‍ति करो!


महासभा में मेरे स्‍तुतिगान का स्रोत तू ही है; मैं तेरे भक्‍तों के समक्ष अपने व्रत पूर्ण करूँगा।


तब मैं आराधकों की महासभा में तेरी स्‍तुति करूंगा; अपार जनसमूह में तेरा गुणगान गाऊंगा।


हे प्रभु, स्‍वर्ग तेरे आश्‍चर्यपूर्ण कर्मों का गुणगान करे; पवित्र सन्‍तों की सभा में वह तेरी सच्‍चाई का गुणगान करे!


परमेश्‍वर पवित्र सन्‍तों की सभा में भयप्रद है, वह अपने चारों ओर रहनेवालों में महान और भयावह है।


प्रभु, मैं सम्‍पूर्ण हृदय से तेरा गुणगान करूंगा; मैं तेरे अद्भुत कार्यों का वर्णन करूंगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों