Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 111:2 - नवीन हिंदी बाइबल

2 यहोवा के कार्य महान हैं, जो उनसे प्रसन्‍न रहते हैं, वे सब उन पर ध्यान लगाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 यहोवा ऐसे कर्म करता है, जो आश्चर्यपूर्ण होते हैं। लोग हर उत्तम वस्तु चाहते हैं, वही जो परमेश्वर से आती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 यहोवा के काम बड़े हैं, जितने उन से प्रसन्न रहते हैं, वे उन पर ध्यान लगाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 प्रभु के कार्य महान हैं; जिन्‍हें वे कार्य प्रिय हैं, वे उनकी खोज करते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 यहोवा के काम बड़े हैं, जितने उनसे प्रसन्न रहते हैं, वे उन पर ध्यान लगाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 अति उदात्त हैं याहवेह के कृत्य; वे उनकी प्रसन्‍नता का कारण हैं, जो इनको मनन करते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 111:2
28 क्रॉस रेफरेंस  

हे यहोवा, तेरे कार्य तो अनगिनित हैं। तूने इन सब को बुद्धि से बनाया है; पृथ्वी तेरी संपदा से भरपूर है।


मेरा ध्यान करना उसे प्रिय लगे; मैं तो यहोवा के कारण आनंदित रहूँगा।


जो बुद्धिमान है, वह इन बातों पर ध्यान देगा और यहोवा की करुणा पर विचार करेगा।


धर्मियों के तंबुओं में जय जयकार और विजय की ध्वनि हो रही है; यहोवा का दाहिना हाथ सामर्थ्य का कार्य करता है।


मैं तेरा धन्यवाद करता हूँ, क्योंकि मैं आश्‍चर्यजनक और अद्भुत रीति से रचा गया हूँ। तेरे कार्य अद्भुत हैं और मैं यह भली-भाँति जानता हूँ।


मैं बीते हुए दिनों को स्मरण करता हूँ; मैं तेरे सब कार्यों पर ध्यान लगाता हूँ; मैं तेरे हाथों के कार्यों पर विचार करता हूँ।


जब मूर्ख बुद्धि को चाहता ही नहीं तो उसने उसे खरीदने के लिए अपने हाथ में दाम क्यों ले रखा है?


और तू यह भी जान ले कि बुद्धि तेरे प्राण के लिए वैसी ही मीठी लगेगी। यदि तू उसे पा ले तो तेरा भविष्य अच्छा होगा और तेरी आशा न टूटेगी।


उसने सब कुछ को ऐसा बनाया है कि वे अपने-अपने समय में सुंदर होते हैं। उसने मनुष्यों के मन में अनंतता का विचार भी रखा है, फिर भी वे उन कार्यों को समझ नहीं सकते जो परमेश्‍वर ने आदि से अंत तक किए हैं।


जब उन्होंने परमेश्‍वर को पहचानना न चाहा, तब परमेश्‍वर ने उन्हें उनके भ्रष्‍ट मन के वश में छोड़ दिया कि वे अनुचित कार्य करें।


क्योंकि शरीर पर मन लगाना तो मृत्यु है, परंतु आत्मा पर मन लगाना जीवन और शांति है।


और उसकी शक्‍ति के प्रभाव के कार्य के अनुसार विश्‍वास करनेवाले हम लोगों के लिए उसके सामर्थ्य की महानता कितनी अपार है।


वे परमेश्‍वर के दास मूसा का गीत और मेमने का गीत गा रहे थे : “हे सर्वशक्‍तिमान प्रभु परमेश्‍वर! तेरे कार्य महान और अद्भुत हैं। हे जाति-जाति के राजा! तेरे मार्ग न्यायसंगत और सच्‍चे हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों