Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 31:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 मस्‍सा नगर के राजा लमूएल के नीतिवचन। ये बातें उसकी मां ने उसे सिखाई थीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 ये सूक्तियाँ राजा लमूएल की, जिन्हें उसे उसकी माता ने सिखाया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 लमूएल राजा के प्रभावशाली वचन, जो उसकी माता ने उसे सिखाए॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 लमूएल राजा के प्रभावशाली वचन, जो उसकी माता ने उसे सिखाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 लमूएल राजा के प्रभावशाली वचन, जो उसकी माता ने उसे सिखाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 ये राजा लमूएल द्वारा प्रस्तुत नीति सूत्र हैं, जिनकी शिक्षा उन्हें उनकी माता द्वारा दी गई थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 31:1
7 क्रॉस रेफरेंस  

मेरे पुत्र, अपने पिता की शिक्षा को सुन, और अपनी मां की सीख को मत छोड़।


मस्‍सा नगर के आगूर बेन-याकेह के नीतिवचन। आगूर ने दु:ख में कहा: “परमेश्‍वर मेरे साथ नहीं है; निस्‍सन्‍देह वह मेरे साथ नहीं है; मैं निस्‍सहाय हो गया हूं।


जैसे दूध को मथने से मक्‍खन, और नाक को मरोड़ने से खून निकलता है, वैसे ही क्रोध को उभाड़ने से झगड़ा उत्‍पन्न होता है।


मां ने कहा, “मेरे पुत्र, मेरे गर्भ से जन्‍मे पुत्र, मेरी मन्नतों के पुत्र, मैं तुझसे क्‍या कहूं?


मेरे पुत्र, अपने पिता की आज्ञा का पालन कर, और अपनी मां की शिक्षा को मत छोड़।


तब मुझे तुम्‍हारा निष्‍कपट विश्‍वास सहज ही याद आता है। यह विश्‍वास पहले तुम्‍हारी नानी लोइस तथा तुम्‍हारी माता युनीके में विद्यमान था और मुझे निश्‍चय है, अब यह तुम में भी विद्यमान है।


और यह कि तुम बचपन से पवित्र आलेखों से परिचित हो। ये पवित्र आलेख तुम्‍हें उस मुक्‍ति का ज्ञान दे सकते हैं, जो येशु मसीह में विश्‍वास करने से प्राप्‍त होती है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों