Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




नीतिवचन 31:1 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 लमूएल राजा के प्रभावशाली वचन, जो उसकी माता ने उसे सिखाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 ये सूक्तियाँ राजा लमूएल की, जिन्हें उसे उसकी माता ने सिखाया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 लमूएल राजा के प्रभावशाली वचन, जो उसकी माता ने उसे सिखाए॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 मस्‍सा नगर के राजा लमूएल के नीतिवचन। ये बातें उसकी मां ने उसे सिखाई थीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 लमूएल राजा के प्रभावशाली वचन, जो उसकी माता ने उसे सिखाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 ये राजा लमूएल द्वारा प्रस्तुत नीति सूत्र हैं, जिनकी शिक्षा उन्हें उनकी माता द्वारा दी गई थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 31:1
7 क्रॉस रेफरेंस  

मुझे तेरे उस निष्कपट विश्‍वास की सुधि आती है, जो पहले तेरी नानी लोइस और तेरी माता यूनीके में था, और मुझे निश्‍चय है कि तुझ में भी है।


हे मेरे पुत्र, मेरी आज्ञा को मान, और अपनी माता की शिक्षा को न तज।


हे मेरे पुत्र, अपने पिता की शिक्षा पर कान लगा, और अपनी माता की शिक्षा को न तज;


और बचपन से पवित्रशास्त्र तेरा जाना हुआ है, जो तुझे मसीह पर विश्‍वास करने से उद्धार प्राप्‍त करने के लिये बुद्धिमान बना सकता है।


याके के पुत्र आगूर के प्रभावशाली वचन। उस पुरुष ने ईतीएल और उक्‍काल से यह कहा :


क्योंकि जैसे दूध के मथने से मक्खन, और नाक के मरोड़ने से लहू निकलता है, वैसे ही क्रोध के भड़काने से झगड़ा उत्पन्न होता है।


हे मेरे पुत्र, हे मेरे निज पुत्र! हे मेरी मन्नतों के पुत्र!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों