Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 31:1 - सरल हिन्दी बाइबल

1 ये राजा लमूएल द्वारा प्रस्तुत नीति सूत्र हैं, जिनकी शिक्षा उन्हें उनकी माता द्वारा दी गई थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 ये सूक्तियाँ राजा लमूएल की, जिन्हें उसे उसकी माता ने सिखाया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 लमूएल राजा के प्रभावशाली वचन, जो उसकी माता ने उसे सिखाए॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 मस्‍सा नगर के राजा लमूएल के नीतिवचन। ये बातें उसकी मां ने उसे सिखाई थीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 लमूएल राजा के प्रभावशाली वचन, जो उसकी माता ने उसे सिखाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 लमूएल राजा के प्रभावशाली वचन, जो उसकी माता ने उसे सिखाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 31:1
7 क्रॉस रेफरेंस  

मेरे पुत्र, अपने पिता के अनुशासन पर ध्यान देना और अपनी माता की शिक्षा को न भूलना.


याकेह के पुत्र आगूर का वक्तव्य—एक प्रकाशन ईथिएल के लिए. इस मनुष्य की घोषणा—ईथिएल और उकाल के लिए:


जिस प्रकार दूध के मंथन से मक्खन तैयार होता है, और नाक पर घूंसे के प्रहार से रक्त निकलता है, उसी प्रकार क्रोध को भड़काने से कलह उत्पन्‍न होता है.”


सुन, मेरे पुत्र! सुन, मेरे ही गर्भ से जन्मे पुत्र! सुन, मेरी प्रार्थनाओं के प्रत्युत्तर पुत्र!


मेरे पुत्र, अपने पिता के आदेश पालन करते रहना, अपनी माता की शिक्षा का परित्याग न करना.


मुझे तुम्हारा निष्कपट विश्वास याद आता है, जो सबसे पहले तुम्हारी नानी लोइस तथा तुम्हारी माता यूनिके में मौजूद था, और जो निश्चित ही तुममें भी मौजूद है.


यह भी कि बचपन से तुम पवित्र अभिलेखों से परिचित हो, जो तुम्हें वह बुद्धिमता देने में समर्थ हैं, जिससे मसीह येशु में विश्वास के द्वारा उद्धार प्राप्‍त होता है.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों