Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 40:35 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

35 मूसा मिलन-शिविर में प्रवेश नहीं कर सके; क्‍योंकि उस पर मेघ का वास था, और प्रभु की महिमा निवास-स्‍थान में भर गई थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

35 बादल मिलापवाले तम्बू पर उतर आया। और यहोवा के तेज ने पवित्र तम्बू को भर दिया। इसलिए मूसा मिलापवाले तम्बू में नहीं घुस सका।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

35 और बादल जो मिलाप वाले तम्बू पर ठहर गया, और यहोवा का तेज जो निवासस्थान में भर गया, इस कारण मूसा उस मे प्रवेश न कर सका।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

35 और बादल मिलापवाले तम्बू पर ठहर गया, और यहोवा का तेज निवास–स्थान में भर गया, इस कारण मूसा उस में प्रवेश न कर सका।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

35 मूसा मिलापवाले तंबू में प्रवेश न कर सका, क्योंकि बादल उस पर ठहर गया था, और यहोवा का तेज निवासस्थान में भर गया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

35 मोशेह तंबू में न जा सके, क्योंकि मिलनवाले तंबू के ऊपर बादल था और याहवेह का तेज पवित्र स्थान में भरा हुआ था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 40:35
15 क्रॉस रेफरेंस  

पुरोहित पवित्र स्‍थान से बाहर निकल गए। तब प्रभु के भवन में मेघ भर आया।


मेघ के कारण पुरोहित सेवा-कार्यों को सम्‍पन्न करने में असमर्थ थे। वे वहां खड़े नहीं रह सके; क्‍योंकि प्रभु का तेज प्रभु के भवन में भर गया था।


पुरोहित प्रभु के भवन में प्रवेश न कर सके; क्‍योंकि प्रभु के तेज से उसका भवन भरा हुआ था।


जब हारून समस्‍त इस्राएली मंडली से बोला तब वे लोग निर्जन प्रदेश की ओर उन्‍मुख हुए और देखो, प्रभु की महिमा मेघ में दिखाई दी।


वहाँ मैं इस्राएली समाज से भेंट करूँगा और वह स्‍थान मेरी महिमा से पवित्र होगा।


तब वह सियोन पर्वत की समस्‍त इमारतों पर, तथा उसके समस्‍त सभा-भवनों के ऊपर दिन के समय मेघ तथा रात के समय धूआं और धधकती अग्‍नि का प्रकाश उत्‍पन्न करेगा। सबके ऊपर प्रभु की महिमा मंडप और वितान के सदृश फैली रहेगी।


सर्वोच्‍च और महान परमेश्‍वर, जिसका नाम पवित्र है, जो अनन्‍तकाल तक जीवित है, यह कहता है : ‘मैं उच्‍च और पवित्र स्‍थान में निवास करता हूं, पर मैं उसके साथ भी विद्यमान रहता हूं जिसकी आत्‍मा विदीर्ण और विनम्र है। मैं उस विनम्र व्यक्‍ति की आत्‍मा को संजीव करता हूं, और उसके विदीर्ण हृदय को पुनर्जीवित।


उसकी आवाज से ड्‍योढ़ी की नीवें थर्रा गईं। भवन धूएं से भर गया।


उसी क्षण प्रभु का तेज करूबों के पास से भवन की ड्‍योढ़ी में चला गया, और सम्‍पूर्ण भवन बादल से ढक गया। आंगन प्रभु के तेज के प्रकाश से भर गया।


जब प्रभु के तेज ने पूर्व-मुखी फाटक से भवन में प्रवेश किया


प्रभु ने मूसा से कहा, ‘तू अपने भाई हारून से कहना कि वह मंजूषा के ऊपर बने हुए दया-आसन के सम्‍मुख, अन्‍त: पट के भीतर पवित्र-स्‍थान में हर समय प्रवेश न करे, अन्‍यथा वह मर जाएगा; क्‍योंकि मैं दया-आसन के ऊपर बादल में प्रकट होता हूँ।


मूसा प्रभु से वार्तालाप करने के लिए मिलन-शिविर में गए। वहाँ उन्‍होंने दया-आसन के ऊपर साक्षी-मंजूषा पर स्‍थापित दोनों करूबों के मध्‍य से यह वाणी सुनी, जो उनसे बात कर रही थी।


जिस दिन प्रभु का निवास-स्‍थान खड़ा किया गया, उस दिन उसको, साक्षी के तम्‍बू को, एक मेघ ने आच्‍छादित कर लिया। वह सन्‍ध्‍या के समय निवास-स्‍थान के ऊपर अग्‍नि के सदृश दिखाई दिया और वह सबेरे तक दिखाई देता रहा।


परमेश्‍वर की महिमा और उसके सामर्थ्य के कारण मन्‍दिर धूएँ से भर गया था और कोई तब तक मन्‍दिर में प्रवेश नहीं कर सकता था, जब तक सात स्‍वर्गदूतों की सात विपत्तियाँ पूरी न हो जायें।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों