Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 40:35 - नवीन हिंदी बाइबल

35 मूसा मिलापवाले तंबू में प्रवेश न कर सका, क्योंकि बादल उस पर ठहर गया था, और यहोवा का तेज निवासस्थान में भर गया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

35 बादल मिलापवाले तम्बू पर उतर आया। और यहोवा के तेज ने पवित्र तम्बू को भर दिया। इसलिए मूसा मिलापवाले तम्बू में नहीं घुस सका।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

35 और बादल जो मिलाप वाले तम्बू पर ठहर गया, और यहोवा का तेज जो निवासस्थान में भर गया, इस कारण मूसा उस मे प्रवेश न कर सका।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

35 मूसा मिलन-शिविर में प्रवेश नहीं कर सके; क्‍योंकि उस पर मेघ का वास था, और प्रभु की महिमा निवास-स्‍थान में भर गई थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

35 और बादल मिलापवाले तम्बू पर ठहर गया, और यहोवा का तेज निवास–स्थान में भर गया, इस कारण मूसा उस में प्रवेश न कर सका।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

35 मोशेह तंबू में न जा सके, क्योंकि मिलनवाले तंबू के ऊपर बादल था और याहवेह का तेज पवित्र स्थान में भरा हुआ था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 40:35
15 क्रॉस रेफरेंस  

जब हारून इस्राएलियों की सारी मंडली से यह कह ही रहा था तो उन्होंने जंगल की ओर दृष्‍टि की, और देखो यहोवा का तेज बादल में प्रकट हुआ।


मैं इस्राएलियों से वहीं मिला करूँगा, और वह तंबू मेरी महिमा से पवित्र किया जाएगा।


यहोवा ने मूसा से कहा, “अपने भाई हारून से कह कि वह जब चाहे पवित्रस्थान में संदूक के ऊपरवाले प्रायश्‍चित्त के ढक्‍‍कने के सामने, परदे के भीतर प्रवेश न करे, नहीं तो वह मर जाएगा; क्योंकि मैं प्रायश्‍चित्त के ढक्‍‍कने के ऊपर बादल में दिखाई दूँगा।


तब परमेश्‍वर की महिमा और उसके सामर्थ्य के कारण मंदिर धुएँ से भर गया, और जब तक सातों स्वर्गदूतों की सातों विपत्तियाँ समाप्‍त न हुईं तब तक मंदिर में कोई भी प्रवेश न कर सका।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों