निर्गमन 40:34 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)34 तब मेघ ने मिलन-शिविर को ढक लिया और प्रभु की महिमा निवास-स्थान में भर गई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल34 जब सभी चीज़ें पूरी हो गईं, बादल ने मिलापवाले तम्बू को ढक लिया। और यहोवा के तेज़ से पवित्र तम्बू भर गया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible34 तब बादल मिलापवाले तम्बू पर छा गया, और यहोवा का तेज निवासस्थान में भर गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)34 तब बादल मिलापवाले तम्बू पर छा गया, और यहोवा का तेज निवास–स्थान में भर गया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल34 तब मिलापवाले तंबू पर बादल छा गया और यहोवा का तेज निवासस्थान में भर गया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल34 तब बादल मिलनवाले तंबू पर फैल गया और याहवेह का तेज पवित्र स्थान में भर गया. अध्याय देखें |
जब आराधक प्रभु की स्तुति और धन्यवाद में गीत गाते थे, तब उनके स्वर में स्वर मिलाकर ये गायक भी गाते और तुरही बजाने वाले पुरोहित तुरही बजाते थे। इस प्रकार गीत और संगीत में ताल-मेल बैठाना गायकों और इन पुरोहितों का काम था। अत: जब पुरोहित पवित्र स्थान से बाहर निकले, और जब तुरही और झांझ तथा अन्य वाद्य-यन्त्रों पर प्रभु की स्तुति में यह गीत गूंजा : ‘क्योंकि प्रभु भला है, और उसकी करुणा सदा की है,’ तब भवन, प्रभु का भवन एक मेघ से भर गया।