Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 36:31 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

31 उसने बबूल की लकड़ी की छड़ें बनाईं। निवास-स्‍थान की एक ओर के तख्‍तों के लिए पांच,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

31 तब उसने तम्बू के पहली बाजू के लिये पाँच,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

31 फिर उसने बबूल की लकड़ी के बेंड़े बनाए, अर्थात निवास की एक अलंग के तख्तों के लिये पांच बेंड़े,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

31 फिर उसने बबूल की लकड़ी के बेंड़े बनाए, अर्थात् निवास की एक ओर के तख़्तों के लिये पाँच बेंड़े,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

31 फिर उसने बबूल की लकड़ी की छड़ें बनाईं, अर्थात् निवासस्थान के एक ओर के तख़्तों के लिए पाँच छड़ें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

31 फिर बबूल की लकड़ी की छड़ें बनाए, पवित्र स्थान की एक तरफ के तख्तों के लिए पांच छड़ें बनवाए

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 36:31
6 क्रॉस रेफरेंस  

तू बबूल की लकड़ी के डण्‍डे बनाना, और उन्‍हें सोने से मढ़ना। मेज़ उन्‍हीं के सहारे उठाई जाएगी।


मेढ़े की पकी हुई खाल, सूंस का चमड़ा, बबूल की लकड़ी,


तू डण्‍डों को बबूल की लकड़ी का बनाना, और उन्‍हें सोने से मढ़ना।


यों आठ तख्‍ते थे और उनकी चांदी की सोलह आधार-पीठिकाएँ : प्रत्‍येक तख्‍ते के नीचे दो आधार-पीठिकाएँ।


दूसरी ओर के तख्‍तों के लिए पांच, तथा पश्‍चिम की ओर, निवास-स्‍थान के पिछले भाग के तख्‍तों के लिए पांच।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों