Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 35:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 निवास-स्‍थान की खूंटियाँ, आंगन के लिए खूंटियाँ और उनकी रस्‍सियाँ;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 आँगन और तम्बू के सहारे के लिए उपयोग में आने वाली खूँटियाँ, और खूँटियों से बँधने वाली रस्सियाँ;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 निवास और आंगन दोनों के खूंटे, और डोरियां;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 निवास और आँगन दोनों के खूँटे, और डोरियाँ;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

18 निवासस्थान के खूँटे, आँगन के खूँटे, और उनकी रस्सियाँ;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 निवास और आंगन दोनों की खूंटियां तथा रस्सियां;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 35:18
6 क्रॉस रेफरेंस  

निवास-स्‍थान के समस्‍त पात्र, प्रत्‍येक प्रकार के कार्य में प्रयुक्‍त होने वाले पात्र, उसके सब खूंटे, आंगन के समस्‍त खूंटे पीतल के होंगे।


आंगन के परदे, खम्‍भे, आधार-पीठिकाएँ, आंगन के प्रवेश द्वार के लिए परदा;


पवित्र-स्‍थान में सेवा कार्य करते समय पहनने की सज्‍जापूर्ण पोशाकें; पुरोहित हारून की पवित्र पोशाक, और पुरोहित के रूप में सेवा कार्य के लिए हारून के पुत्रों की पोशाकें।’


अपने तम्‍बू का स्‍थान चौड़ा कर, अपने शिविर की कनातें लम्‍बी कर; हाथ मर रोक; अपनी रस्‍सियों को लम्‍बा और खूटों को मजबूत कर।


आंगन के परदे, निवास-स्‍थान तथा वेदी के चारों ओर के आंगन के द्वार का परदा, और उनकी रस्‍सियों से सम्‍बन्‍धित समस्‍त सेवाकार्य करते थे।


आंगन के परदे, निवास-स्‍थान तथा वेदी के चारों ओर के आंगन के द्वार का परदा, उनकी रस्‍सियाँ, और इन सबसे सम्‍बन्‍धित सेवा-कार्य की अन्‍य वस्‍तुएँ वहन करेंगे। जो कार्य इनसे होते हैं, वे उन कार्यों को भी करेंगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों