Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 35:18 - सरल हिन्दी बाइबल

18 निवास और आंगन दोनों की खूंटियां तथा रस्सियां;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 आँगन और तम्बू के सहारे के लिए उपयोग में आने वाली खूँटियाँ, और खूँटियों से बँधने वाली रस्सियाँ;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 निवास और आंगन दोनों के खूंटे, और डोरियां;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 निवास-स्‍थान की खूंटियाँ, आंगन के लिए खूंटियाँ और उनकी रस्‍सियाँ;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 निवास और आँगन दोनों के खूँटे, और डोरियाँ;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

18 निवासस्थान के खूँटे, आँगन के खूँटे, और उनकी रस्सियाँ;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 35:18
6 क्रॉस रेफरेंस  

पवित्र स्थान के उपयोग का सारा सामान, उसकी सब खूंटियां और आंगन की सब खूंटियां कांसे की हों.


आंगन के लिए पर्दा, खंभे और कुर्सियां, और आंगन के द्वार का पर्दा;


पवित्र स्थान में सेवा के अवसर पर बुने हुए वस्त्र, अहरोन तथा उनके पुत्रों के लिए पवित्र वस्त्र, जो पुरोहित के पद पर कार्य करते समय पहना जायेगा.”


अपने तंबू के पर्दों को फैला दो, इसमें हाथ मत रोको; अपनी डोरियों को लंबा करो, अपनी खूंटियों को दृढ़ करो.


आंगन के पर्दे, उस आंगन के द्वार का पर्दा, जो वेदी एवं साक्षी के तंबू के चारों ओर है, उसकी डोरियां, जो इनसे संबंधित विधियों के अनुसार प्रयोग की जाती हैं.


उस आंगन के पर्दे जो साक्षी तंबू और वेदी के चारों ओर है, उसके द्वार का पर्दा, पर्दों की डोरें तथा काम में आनेवाले सभी सामान तथा वह सब जो सामान्यतः किया जाता है, वे करते रहेंगे.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों