निर्गमन 35:18 - पवित्र बाइबल18 आँगन और तम्बू के सहारे के लिए उपयोग में आने वाली खूँटियाँ, और खूँटियों से बँधने वाली रस्सियाँ; अध्याय देखेंHindi Holy Bible18 निवास और आंगन दोनों के खूंटे, और डोरियां; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)18 निवास-स्थान की खूंटियाँ, आंगन के लिए खूंटियाँ और उनकी रस्सियाँ; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)18 निवास और आँगन दोनों के खूँटे, और डोरियाँ; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल18 निवासस्थान के खूँटे, आँगन के खूँटे, और उनकी रस्सियाँ; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल18 निवास और आंगन दोनों की खूंटियां तथा रस्सियां; अध्याय देखें |
उन्हें आँगन के उन पर्दों को, जो पवित्र तम्बू और वेदी के चारों ओर लगे हैं, ले चलना चाहिए। उन्हें आँगन के प्रवेश द्वार का पर्दा भी ले चलना चाहिए। उन्हें सारी रस्सियाँ और पर्दे के साथ उपयोग में आनेवाली सभी चीजें ले चलनी चाहिए। गेर्शोन वंश के लोग उस किसी भी चीज़ के लिए उत्तरदायी होंगे जो इन चीज़ों से की जानी हैं।