निर्गमन 25:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 तू मेज़ पर मेरे सम्मुख भेंट की रोटियाँ निरन्तर रखना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 विशेष रोटी मेज़ पर मेरे सम्मुख रखो। यह सदैव मेरे सम्मुख वहाँ रहनी चाहिए।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 और मेज़ पर मेरे आगे भेंट की रोटियां नित्य रखा करना॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 और मेज़ पर मेरे आगे भेंट की रोटियाँ नित्य रखा करना। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल30 मेरे सामने मेज़ पर भेंट की रोटियाँ सदा रखा करना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल30 मेज़ पर मेरे सामने भेंट की रोटी हमेशा रखना. अध्याय देखें |
हारून-वंशीय ये पुरोहित प्रतिदिन सबेरे और सन्ध्या समय प्रभु के लिए अग्नि-बलि चढ़ाते हैं, सुगन्धित धूप-द्रव्य जलाते हैं। वे कुन्दन की मेज पर भेंट की रोटी रखते हैं। वे स्वर्ण दीपाधार के दीये नियमित रूप से सन्ध्या समय जलाते हैं। इस प्रकार हम अपने प्रभु परमेश्वर के आदेश का पालन करते हैं; किन्तु तुमने उसको त्याग दिया।
देखिए, मैं अपने प्रभु परमेश्वर के नाम पर एक मन्दिर बनाना चाहता हूँ। मैं उसको इस कार्य के लिए अर्पित करूंगा कि उसमें इस्राएली जाति की स्थायी धर्म-प्रथा के अनुसार हमारे प्रभु परमेश्वर के सम्मुख सुगन्धित धूप-द्रव्य जलाए जाएं, निरन्तर भेंट की रोटियां अर्पित की जाएं, और प्रतिदिन सबेरे और शाम तथा पवित्र विश्राम-दिवसों, नवचन्द्र-दिवसों और निर्धारित पर्वों पर अग्नि-बलि चढ़ाई जाए।