Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 25:29 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

29 तू धूप के लिए परात, धूपदान, तथा पेयार्पण के लिए सुराहियाँ और चषक बनाना। तू इन्‍हें शुद्ध सोने से बनाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

29 पात्र, तवे, मर्तबान और अर्ध के लिए कटोरे इन सबको शुद्ध सोने का बनाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

29 और उसके परात और धूपदान, और चमचे और उंडेलने के कटोरे, सब चोखे सोने के बनवाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

29 और उसके परात और धूपदान, और चमचे और उंडेलने के कटोरे, सब चोखे सोने के बनवाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

29 उसकी थालियाँ, चम्मच, घड़े और उंडेलने के कटोरे सब शुद्ध सोने के बनवाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

29 तुम धूप के लिए थालियों, तवों, कटोरियों तथा सुराहियां, चम्मच सब सोने से बनवाना.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 25:29
14 क्रॉस रेफरेंस  

शुद्ध सोने के तसले, कैंचियां, रक्‍त छिड़कने के लिए पात्र, धूपदान और करछे; और पवित्र अन्‍तर्गृह − परम पवित्र स्‍थान − के दरवाजों तथा मध्‍यभाग के दरवाजों के कबजे। उसने ये भी सोने के बनाए थे।


कैंचियां, रक्‍त छिड़कने के पात्र, धूपदान और करछे−ये शुद्ध सोने के थे; परमपवित्र स्‍थान के दरवाजों तथा मध्‍यभाग के दरवाजों के कब्‍जे−ये भी सोने के थे।


तू बबूल की लकड़ी के डण्‍डे बनाना, और उन्‍हें सोने से मढ़ना। मेज़ उन्‍हीं के सहारे उठाई जाएगी।


उसने मेज पर रखने के लिए शुद्ध सोने के पात्र बनाए : धूप के लिए परात, धूपदान, तथा पेयार्पण के लिए सुराहियाँ और चषक।


‘ओ मेरी संगिनी, ओ मेरी दुलहन! मैं अपने उद्यान में आया हूं। मैंने अपना गन्‍धरस और बलसान चुन लिया। मैंने मधु छत्ते से टपकता मधु खाया। मैंने दूध के साथ अंगूर-रस पिया।’ ओ प्रेमियो, छककर पियो।’


वे भेंट की रोटी की मेज पर पूरा नीला वस्‍त्र बिछाएँगे, और उस पर परात तथा धूपदान एवं पेयार्पण की सुराहियाँ और चषक रखेंगे। निरन्‍तर अर्पित की जाने वाली रोटी भी मेज पर रखी जाएगी।


यह उसका चढ़ावा था : चांदी का एक परात, जिसका भार पवित्र-स्‍थान की तौल के अनुसार डेढ़ किलो था, और आठ सौ ग्राम चांदी की एक चिलमची−दोनों पात्रों में अन्न-बलि के लिए तेल सम्‍मिश्रित मैदा भरा था−;


उसने अपने चढ़ावे में यह चढ़ाया : चांदी का एक परात, जिसका भार पवित्र-स्‍थान की तौल के अनुसार डेढ़ किलो था, और आठ सौ ग्राम चांदी की एक चिलमची−दोनों पात्रों में अन्न-बलि के लिए तेल सम्‍मिश्रित मैदा भरा था−;


जिस दिन वेदी को अभ्‍यंजित किया गया, उस दिन इस्राएल के नेताओं की ओर से वेदी के लिए यही ‘प्रतिष्‍ठा भेंट’ चढ़ाई गई : चांदी के बारह परात, चांदी की बारह चिलमची, बारह स्‍वर्ण-धूपदान।


मैं द्वार के सामने खड़ा हो कर खटखटाता हूँ। यदि तुम मेरी वाणी सुन कर द्वार खोलोगे, तो मैं तुम्‍हारे पास भीतर आ कर तुम्‍हारे साथ भोजन करूँगा और तुम मेरे साथ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों