Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 28:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 उसकी पेय-बलि में प्रत्‍येक मेमने के साथ दो लिटर अंगूर का रस होगा। तुम मुझ-प्रभु को अंगूर के रस की पेय-बलि पवित्र स्‍थान में चढ़ाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 लोगों को होमबलि के साथ पेय भेंट भी चढ़ानी चाहिए। उन्हें हर एक मेमने के साथ एक क्वार्ट दाखमधु देनी चाहिए। उस पेय भेंट को पवित्र स्थान में वेदी पर डालो। यह यहोवा को भेंट है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 और उसका अर्घ प्रति एक भेड़ के बच्चे के संग एक चौथाई हीन हो; मदिरा का यह अर्घ यहोवा के लिये पवित्रस्थान में देना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 और उसका अर्घ प्रति एक भेड़ के बच्‍चे के संग एक चौथाई हीन हो; मदिरा का यह अर्घ यहोवा के लिये पवित्रस्थान में देना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 इसके बाद पेय बलि के लिए, हर एक मेमने के साथ एक लीटर दाखमधु होगी. तुम पवित्र स्थान में याहवेह के लिए बलि उंडेल दोगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

7 और उसका अर्घ प्रति एक भेड़ के बच्चे के संग एक चौथाई हीन हो; मदिरा का यह अर्घ यहोवा के लिये पवित्रस्थान में देना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 28:7
17 क्रॉस रेफरेंस  

पहले मेमने के साथ दो लिटर पेरकर निकाले हुए तेल से सना हुआ एक किलोमैदा, और पेय-बलि के लिए दो लिटर अंगूर का रस चढ़ाना।


यह अग्‍नि-बलि पीढ़ी से पीढ़ी तक मुझ प्रभु के सम्‍मुख मिलन-शिविर के द्वार पर निरन्‍तर चढ़ाई जाएगी, जहाँ मैं तुझसे भेंट करूँगा, जहाँ तुझसे वार्तालाप करूँगा।


तुम उस पर अपवित्र धूप न जलाना, न अग्‍नि-बलि और न अन्न-बलि चढ़ाना। तुम उस पर पेय-बलि न उण्‍डेलना।


ओ भ्रष्‍ट नगरी! घाटी में पूजा के चिकने पत्‍थर ही तेरा भाग हैं; वे ही तेरा अंश हैं। उनको ही तूने पेय-बलि चढ़ाई, उनके लिए तू अन्न-बलि लाई। क्‍या मैं-प्रभु तेरे इन कामों को देखकर शान्‍त रहूंगा?


ओ पुरोहितो, पश्‍चात्ताप के लिए, टाट-वस्‍त्र पहिनो, और रोओ। ओ प्रभु-वेदी के सेवको, विलाप करो। ओ मेरे परमेश्‍वर के सेवको, पवित्र स्‍थान में जाओ, और रात-भर पश्‍चात्ताप के लिए टाट-वस्‍त्र पहिने रहो, क्‍योंकि विपत्ति के कारण अब आराधक तुम्‍हारे परमेश्‍वर के भवन में अन्नबलि और पेयबलि नहीं चढ़ाते।


प्रभु के भवन में अब अन्नबलि और पेयबलि अर्पित नहीं की जातीं। प्रभु के सेवक, पुरोहित भी शोक मना रहे हैं।


कौन जानता है, प्रभु लौटे और पछताए, और अपने पीछे आशिष छोड़ जाए? तब तुम अपने प्रभु परमेश्‍वर को अन्नबलि और पेयबलि चढ़ा सकोगे।


पर वह पशु की अंतड़ियों और पैरों को जल से धोएगा। पुरोहित अग्‍नि-बलि के लिए, प्रभु को अग्‍नि में अर्पित सुखद सुगन्‍ध के रूप में, सम्‍पूर्ण बलि को वेदी पर जलाएगा।


उसके साथ अन्न-बलि में तेल सम्‍मिश्रित दो किलो मैदा प्रभु की सुखद सुगन्‍ध के हेतु अग्‍नि में अर्पित किया जाएगा। इसके अतिरिक्‍त उसके साथ दो लिटर अंगूररस पेय-बलि में चढ़ाया जाएगा।


तुम पेय-बलि में साढ़े तीन लिटर अंगूर-रस चढ़ाना। यह प्रभु को अग्‍नि में अर्पित सुखद सुगन्‍ध है।


वह पेय-बलि में, दो लिटर अंगूर का रस चढ़ाएगा।


तुम पेयबलि में अढ़ाई लिटर अंगूर का रस चढ़ाना। यह प्रभु के लिए सुखद सुगन्‍ध होगी।


इनके साथ चढ़ाई जाने-वाली पेय-बलि इस प्रकार है : प्रत्‍येक बछड़े के साथ साढ़े तीन लिटर अंगूर का रस; मेढ़े के साथ अढ़ाई लिटर अंगूर का रस, और प्रत्‍येक मेमने के साथ दो लिटर अंगूर का रस। यह मासिक अग्‍निबलि है, वर्ष के प्रत्‍येक महीने के लिए है।


तुम, निरन्‍तर अग्‍नि-बलि और उसकी अन्न-बलि के अतिरिक्‍त इन्‍हें इनकी पेय-बलि के साथ चढ़ाना। ध्‍यान देना कि वे निष्‍कलंक हों।


यह निरन्‍तर अग्‍नि-बलि है, जिसको सीनय पर्वत पर सुखद सुगन्‍ध के हेतु मुझ-प्रभु के लिए अग्‍नि में अर्पित बलि के रूप में निश्‍चित किया गया था।


तुम दूसरा मेमना सन्‍ध्‍या समय चढ़ाना। सबेरे चढ़ाई गई अन्न-बलि के सदृश, उसकी पेय-बलि के समान सुखद सुगन्‍ध के हेतु मुझ-प्रभु के लिए अग्‍नि में अर्पित बलि के रूप में उसको चढ़ाना।


यदि मुझे आपके विश्‍वास-रूपी यज्ञ और जन-सेवा में अपने प्राण की आहुति भी देनी पड़ेगी, तो मैं आनन्‍दित होऊंगा और आप सब के साथ आनन्‍द मनाऊंगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों