Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 28:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 तुम दूसरा मेमना सन्‍ध्‍या समय चढ़ाना। सबेरे चढ़ाई गई अन्न-बलि के सदृश, उसकी पेय-बलि के समान सुखद सुगन्‍ध के हेतु मुझ-प्रभु के लिए अग्‍नि में अर्पित बलि के रूप में उसको चढ़ाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 दूसरे मेढ़े की भेंट गोधूलि के समय चढ़ाओ। इसे सवेरे की भेंट की तरह चढ़ाओ। वैसे ही पेय भेंट भी चढ़ाओ। ये आग द्वारा दी गई भेंट होगी। इस की सुगन्ध यहोवा को प्रसन्न करेगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 और दूसरे बच्चे को गोधूलि के समय चढ़ाना; अन्नबलि और अर्घ समेत भोर के होमबलि की नाईं उसे यहोवा को सुखदायक सुगन्ध देने वाला हव्य करके चढ़ाना॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 और दूसरे बच्‍चे को गोधूलि के समय चढ़ाना; अन्नबलि और अर्घ समेत भोर के होमबलि के समान उसे यहोवा को सुखदायक सुगन्ध देनेवाला हव्य करके चढ़ाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 वह अन्य मेमना तुम शाम के समय में भेंट करोगे. इसकी विधि ठीक वैसी ही होगी, जैसी सुबह की अन्‍नबलि की थी. तथा उसी प्रकार जैसी पेय बलि की थी. तुम इसे आग में भेंट करोगे, जो याहवेह के लिए सुखद-सुगंध होगी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

8 और दूसरे बच्चे को साँझ के समय चढ़ाना; अन्नबलि और अर्घ समेत भोर के होमबलि के समान उसे यहोवा को सुखदायक सुगन्ध देनेवाला हव्य करके चढ़ाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 28:8
6 क्रॉस रेफरेंस  

पर वह पशु की अंतड़ियों और पैरों को जल से धोएगा। पुरोहित सम्‍पूर्ण बलि को चढ़ाएगा, और वेदी पर उसको जलाएगा। यह अग्‍नि-बलि प्रभु को अग्‍नि में अर्पित सुखद सुगन्‍ध है।


वह उसको पंखों के बीच से फाड़ेगा; पर वह उसे पूरा अलग-अलग नहीं करेगा। तब पुरोहित उसको वेदी की अग्‍नि की लकड़ी पर रखकर जलाएगा। यह अग्‍नि-बलि प्रभु को अग्‍नि में अर्पित सुखद सुगन्‍ध है।


पर वह पशु की अंतड़ियों और पैरों को जल से धोएगा। पुरोहित अग्‍नि-बलि के लिए, प्रभु को अग्‍नि में अर्पित सुखद सुगन्‍ध के रूप में, सम्‍पूर्ण बलि को वेदी पर जलाएगा।


उसकी पेय-बलि में प्रत्‍येक मेमने के साथ दो लिटर अंगूर का रस होगा। तुम मुझ-प्रभु को अंगूर के रस की पेय-बलि पवित्र स्‍थान में चढ़ाना।


‘तुम विश्राम दिवस पर एक-एक वर्षीय दो निष्‍कलंक मेमने, अन्न-बलि के लिए तेल-सम्‍मिश्रित दो किलो मैदा, और उसकी पेय-बलि चढ़ाना।


पाप-बलि के लिए एक बकरा भी चढ़ाना। यह निरन्‍तर अग्‍नि-बलि, उसकी अन्न-बलि और पेय-बलि के अतिरिक्‍त, चढ़ाया जाएगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों