गिनती 16:27 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)27 अत: लोग कोरह, दातन और अबीराम के निवास-स्थान के चारों ओर से हट गए। दातन और अबीराम भी बाहर निकल आए। वे अपनी पत्नी, पुत्रों तथा शिशुओं के साथ तम्बुओं के द्वार पर खड़े हो गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल27 इसलिए लोग कोरह, दातान और अबीराम के तम्बुओं से दूर हट गए। दातान और अबीराम अपने डेरे के बाहर अपनी पत्नी, बच्चे और छोटे शिशुओं के साथ खड़े थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible27 यह सुन वे कोरह, दातान, और अबीराम के तम्बुओं के आसपास से हट गए; परन्तु दातान और अबीराम निकलकर अपनी पत्नियों, बेंटों, और बाल-बच्चों समेत अपने अपने डेरे के द्वार पर खड़े हुए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)27 यह सुन के वे कोरह, दातान और अबीराम के तम्बुओं के आसपास से हट गए; परन्तु दातान और अबीराम निकलकर अपनी पत्नियों, बेटों, और बाल–बच्चों समेत अपने अपने डेरे के द्वार पर खड़े हुए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल27 तब वे कोराह, दाथान तथा अबीराम के तंबुओं से दूर हट गए. दाथान तथा अबीराम बाहर आकर अपनी-अपनी पत्नियों तथा बच्चों के साथ शिविर के द्वार पर खड़े हो गए. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201927 यह सुनकर लोग कोरह, दातान, और अबीराम के तम्बुओं के आस-पास से हट गए; परन्तु दातान और अबीराम निकलकर अपनी पत्नियों, बेटों, और बाल-बच्चों समेत अपने-अपने डेरे के द्वार पर खड़े हुए। अध्याय देखें |