Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 16:27 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

27 यह सुनकर लोग कोरह, दातान, और अबीराम के तम्बुओं के आस-पास से हट गए; परन्तु दातान और अबीराम निकलकर अपनी पत्नियों, बेटों, और बाल-बच्चों समेत अपने-अपने डेरे के द्वार पर खड़े हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

27 इसलिए लोग कोरह, दातान और अबीराम के तम्बुओं से दूर हट गए। दातान और अबीराम अपने डेरे के बाहर अपनी पत्नी, बच्चे और छोटे शिशुओं के साथ खड़े थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

27 यह सुन वे कोरह, दातान, और अबीराम के तम्बुओं के आसपास से हट गए; परन्तु दातान और अबीराम निकलकर अपनी पत्नियों, बेंटों, और बाल-बच्चों समेत अपने अपने डेरे के द्वार पर खड़े हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

27 अत: लोग कोरह, दातन और अबीराम के निवास-स्‍थान के चारों ओर से हट गए। दातन और अबीराम भी बाहर निकल आए। वे अपनी पत्‍नी, पुत्रों तथा शिशुओं के साथ तम्‍बुओं के द्वार पर खड़े हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

27 यह सुन के वे कोरह, दातान और अबीराम के तम्बुओं के आसपास से हट गए; परन्तु दातान और अबीराम निकलकर अपनी पत्नियों, बेटों, और बाल–बच्‍चों समेत अपने अपने डेरे के द्वार पर खड़े हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

27 तब वे कोराह, दाथान तथा अबीराम के तंबुओं से दूर हट गए. दाथान तथा अबीराम बाहर आकर अपनी-अपनी पत्नियों तथा बच्चों के साथ शिविर के द्वार पर खड़े हो गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 16:27
9 क्रॉस रेफरेंस  

परमेश्वर बुद्धिमान और अति सामर्थी है: उसके विरोध में हठ करके कौन कभी प्रबल हुआ है?


जब जब मूसा तम्बू के पास जाता, तब-तब सब लोग उठकर अपने-अपने डेरे के द्वार पर खड़े हो जाते, और जब तक मूसा उस तम्बू में प्रवेश न करता था तब तक उसकी ओर ताकते रहते थे।


विनाश से पहले गर्व, और ठोकर खाने से पहले घमण्ड आता है।


नाश होने से पहले मनुष्य के मन में घमण्ड, और महिमा पाने से पहले नम्रता होती है।


इस कारण हे ठट्ठा करनेवालों, यरूशलेमवासी प्रजा के हाकिमों, यहोवा का वचन सुनो!


कोरह जो लेवी का परपोता, कहात का पोता, और यिसहार का पुत्र था, वह एलीआब के पुत्र दातान और अबीराम, और पेलेत के पुत्र ओन,


परन्तु कोरह के पुत्र तो नहीं मरे थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों