Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 22:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 यदि तुम अपना सोना धूल समझोगे, ओपीर देश का सोना भी तुम्‍हारी नजर में नदी-तल का कंकड़ होगा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 तुझको चाहिये कि तू निज सोना धूल में और निज ओपीर का कुन्दन नदी में चट्टानो पर फेंक दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 तू अपनी अनमोल वस्तुओं को धूलि पर, वरन ओपीर का कुन्दन भी नालों के पत्थरों में डाल दे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 तू अपनी अनमोल वस्तुओं को धूल पर, वरन् ओपीर का कुन्दन भी नालों के पत्थरों में डाल दे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 यदि तुम अपने स्वर्ण को भूमि में दबा दोगे, उस स्वर्ण को, जो ओफीर से लाया गया है, उसे नदियों के पत्थरों के मध्य छिपा दोगे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

24 तू अपनी अनमोल वस्तुओं को धूलि पर, वरन् ओपीर का कुन्दन भी नालों के पत्थरों में डाल दे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 22:24
14 क्रॉस रेफरेंस  

ओपीर, हवीला और योबाब को उत्‍पन्न किया। ये सब योक्‍टन के पुत्र थे।


इसके अतिरिक्‍त हीराम का जहाजी बेड़ा, जो ओपीर देश से सोना लाया था, वह वहां से अत्‍यधिक मात्रा में चन्‍दन की लकड़ी और मणि-मुक्‍ता भी लाया था।


राजा सुलेमान के सब पेय-पात्र सोने के थे। लबानोन-वन के भवन के सब पात्र भी शुद्ध सोने के थे। वहां एक भी पात्र चांदी का नहीं था। सुलेमान के राज्‍यकाल में चांदी का कुछ भी मूल्‍य नहीं था।


यहोशाफट ने ओपीर देश से सोना लाने के लिए तर्शीश का एक जहाजी बेड़ा बनाया था। परन्‍तु उसके नाविक ओपीर देश नहीं जा सके; क्‍योंकि जलयान एस्‍योन-गेबेर बन्‍दरगाह में डूब गए।


वे ओपीर देश गए और वहां से प्राय: चौदह हजार किलो सोना लेकर लौटे। उन्‍होंने यह सोना राजा सुलेमान को दो दिया।


ओपीर, हवीला और योबाब। ये सब योक्‍टन की सन्‍तान थे।


गिबओन के पहाड़ी शिखर में प्रभु के शिविर के सम्‍मुख पीतल की वेदी थी, जो बसलेल ने बनाई थी। बसलेल के पिता का नाम ऊरी और दादा का नाम हूर था। राजा सुलेमान और आराधकों के समूह ने प्रभु की इच्‍छा जानने के लिए आराधना की।


इसके अतिरिक्‍त हूराम तथा राजा सुलेमान के सेवक, जो ओपीर देश से सोना लाए थे, वहां से चन्‍दन की लकड़ी और मणि-मुक्‍ता भी लाए।


राजा सुलेमान ने राजधानी यरूशलेम में चांदी को पत्‍थर के समान मूल्‍यहीन बना दिया। उसके पास देवदार की कीमती लकड़ी इतनी अधिक हो गई जितने अधिक शफेलाह प्रदेश में गूलर के वृक्ष हैं!


तो स्‍वयं सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर तुम्‍हारे लिए सोना, और तुम्‍हारे लिए कीमती चाँदी बन जाएगा!


‘यदि मैंने सोना-चांदी का भरोसा किया होता, अथवा शुद्ध सोने को अपना आश्रय माना होता;


यदि मैंने अपनी विशाल धन-सम्‍पत्ति के कारण आनन्‍द मनाया होता, या इस कारण कि बहुत-सा धन मेरे हाथ लग गया है,


राजकन्‍याएं आपकी सम्‍मानित महिलाओं में हैं; आपकी दाहिनी ओर रानी, ओपीर के कुन्‍दन से सजी हुई बैठी है।


मैं मनुष्‍य-जाति की आबादी घटा दूंगा: मनुष्‍य शुद्ध सोने से अधिक दुर्लभ, ओपीर देश के सोने के समान अल्‍प हो जाएंगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों