Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 22:24 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 तू अपनी अनमोल वस्तुओं को धूल पर, वरन् ओपीर का कुन्दन भी नालों के पत्थरों में डाल दे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 तुझको चाहिये कि तू निज सोना धूल में और निज ओपीर का कुन्दन नदी में चट्टानो पर फेंक दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 तू अपनी अनमोल वस्तुओं को धूलि पर, वरन ओपीर का कुन्दन भी नालों के पत्थरों में डाल दे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 यदि तुम अपना सोना धूल समझोगे, ओपीर देश का सोना भी तुम्‍हारी नजर में नदी-तल का कंकड़ होगा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 यदि तुम अपने स्वर्ण को भूमि में दबा दोगे, उस स्वर्ण को, जो ओफीर से लाया गया है, उसे नदियों के पत्थरों के मध्य छिपा दोगे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

24 तू अपनी अनमोल वस्तुओं को धूलि पर, वरन् ओपीर का कुन्दन भी नालों के पत्थरों में डाल दे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 22:24
14 क्रॉस रेफरेंस  

ओपीर, हवीला और योबाब को जन्म दिया : ये ही सब योक्‍तान के पुत्र हुए।


फिर हीराम के जहाज भी जो ओपीर से सोना लाते थे, बहुत सी चन्दन की लकड़ी और मणि भी लाए।


राजा सुलैमान के पीने के सब पात्र सोने के बने थे, और लबानोनी वन नामक भवन के सब पात्र भी चोखे सोने के थे; चाँदी का कोई भी न था, सुलैमान के दिनों में उसका कुछ लेखा न था।


फिर यहोशापात ने तर्शीश के जहाज सोना लाने के लिये ओपीर जाने को बनवा लिए, परन्तु वे एश्योनगेबेर में टूट गए, इसलिये वहाँ न जा सके।


उन्होंने ओपीर को जाकर वहाँ से चार सौ बीस किक्‍कार सोना, राजा सुलैमान को लाकर दिया।


ओपीर, हवीला और योबाब उत्पन्न हुए, ये सब योक्‍तान के पुत्र हैं।


पर पीतल की जो वेदी ऊरी के पुत्र बसलेल ने, जो हूर का पोता था बनाई थी, वह गिबोन में यहोवा के निवास के सामने थी। इसलिये सुलैमान मण्डली समेत उसके पास गया।


फिर हूराम और सुलैमान दोनों के जहाजी जो ओपीर से सोना लाते थे, वे चन्दन की लकड़ी और मणि भी लाते थे।


राजा ने ऐसा किया कि बहुतायत के कारण यरूशलेम में चाँदी का मूल्य पत्थरों का सा और देवदारु का मूल्य नीचे के देश के गूलरों का सा हो गया।


तब सर्वशक्‍तिमान आप तेरी अनमोल वस्तु और तेरे लिये चमकीली चाँदी होगा।


“यदि मैं ने सोने का भरोसा किया होता, या कुन्दन को अपना आसरा कहा होता,


या अपने बहुत से धन और अपनी बड़ी कमाई के कारण आनन्द किया होता,


तेरी प्रतिष्‍ठित स्त्रियों में राजकुमारियाँ भी हैं; तेरी दाहिनी ओर पटरानी, ओपीर के कुन्दन से विभूषित खड़ी है।


मैं मनुष्य को कुन्दन से, और आदमी को ओपीर के सोने से भी अधिक महँगा करूँगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों