अय्यूब 22:24 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201924 तू अपनी अनमोल वस्तुओं को धूलि पर, वरन् ओपीर का कुन्दन भी नालों के पत्थरों में डाल दे, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल24 तुझको चाहिये कि तू निज सोना धूल में और निज ओपीर का कुन्दन नदी में चट्टानो पर फेंक दे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 तू अपनी अनमोल वस्तुओं को धूलि पर, वरन ओपीर का कुन्दन भी नालों के पत्थरों में डाल दे, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 यदि तुम अपना सोना धूल समझोगे, ओपीर देश का सोना भी तुम्हारी नजर में नदी-तल का कंकड़ होगा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 तू अपनी अनमोल वस्तुओं को धूल पर, वरन् ओपीर का कुन्दन भी नालों के पत्थरों में डाल दे, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल24 यदि तुम अपने स्वर्ण को भूमि में दबा दोगे, उस स्वर्ण को, जो ओफीर से लाया गया है, उसे नदियों के पत्थरों के मध्य छिपा दोगे, अध्याय देखें |