2 इतिहास 35:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 उपपुरोहितों के मुखिया कोनन्याह तथा उसके दो भाइयों शमायाह और नतनेल ने, हसब्याह, यीएल और योजाबाद ने अपने उपपुरोहितों को पास्का-पर्व में चढ़ाने के लिए भेड़ों और बकरियों के पाँच हजार बच्चे और पांच सौ बछड़े दिए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 कोनन्याह ने भी शमायाह, नतनेल, तथा उसके भाईयों के साथ और हसब्याह, यीएल तथा योजाबाद ने पाँच सौ भेड़ें—बकरियाँ, पाँच सौ बैल फसह पर्व बलि के लिये लेवीवंशियों को दिये। वे लोग लेवीवंशियों के प्रमुख थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 और कोनन्याह ने और शमायाह और नतनेल जो उसके भाई थे, और हसब्याह, यीएल और योजाबाद नामक लेवियों के प्रधानों ने लेवियों को पांच हजार भेड़-बकरियां, और पांच सौ बैल फसह के बलिदानों के लिये दिए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 कोनन्याह ने और शमायाह और नतनेल जो उसके भाई थे, और हसब्याह, यीएल और योजाबाद नामक लेवियों के प्रधानों ने लेवियों को पाँच हज़ार भेड़–बकरियाँ, और पाँच सौ बैल फसह के बलिदानों के लिये दिए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 इनके अलावा लेवियों के अधिकारी केनानियाह, नेथानेल, उसके भाई, हशाबियाह, येइएल और योज़ाबाद ने फ़सह बलि के लिए लेवियों को पांच हज़ार मेमने और पांच सौ बछड़े दान में दिए. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 कोनन्याह ने और शमायाह और नतनेल जो उसके भाई थे, और हशब्याह, यीएल और योजाबाद नामक लेवियों के प्रधानों ने लेवियों को पाँच हजार भेड़-बकरियाँ, और पाँच सौ बैल फसह के बलिदानों के लिये दिए। अध्याय देखें |