Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




2 इतिहास 35:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 कोनन्याह ने और शमायाह और नतनेल जो उसके भाई थे, और हसब्याह, यीएल और योजाबाद नामक लेवियों के प्रधानों ने लेवियों को पाँच हज़ार भेड़–बकरियाँ, और पाँच सौ बैल फसह के बलिदानों के लिये दिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 कोनन्याह ने भी शमायाह, नतनेल, तथा उसके भाईयों के साथ और हसब्याह, यीएल तथा योजाबाद ने पाँच सौ भेड़ें—बकरियाँ, पाँच सौ बैल फसह पर्व बलि के लिये लेवीवंशियों को दिये। वे लोग लेवीवंशियों के प्रमुख थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 और कोनन्याह ने और शमायाह और नतनेल जो उसके भाई थे, और हसब्याह, यीएल और योजाबाद नामक लेवियों के प्रधानों ने लेवियों को पांच हजार भेड़-बकरियां, और पांच सौ बैल फसह के बलिदानों के लिये दिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 उपपुरोहितों के मुखिया कोनन्‍याह तथा उसके दो भाइयों शमायाह और नतनेल ने, हसब्‍याह, यीएल और योजाबाद ने अपने उपपुरोहितों को पास्‍का-पर्व में चढ़ाने के लिए भेड़ों और बकरियों के पाँच हजार बच्‍चे और पांच सौ बछड़े दिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 इनके अलावा लेवियों के अधिकारी केनानियाह, नेथानेल, उसके भाई, हशाबियाह, येइएल और योज़ाबाद ने फ़सह बलि के लिए लेवियों को पांच हज़ार मेमने और पांच सौ बछड़े दान में दिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 कोनन्याह ने और शमायाह और नतनेल जो उसके भाई थे, और हशब्याह, यीएल और योजाबाद नामक लेवियों के प्रधानों ने लेवियों को पाँच हजार भेड़-बकरियाँ, और पाँच सौ बैल फसह के बलिदानों के लिये दिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 35:9
6 क्रॉस रेफरेंस  

इतने पर भी उसकी विश्‍वासघाती बहिन यहूदा पूर्ण मन से मेरी ओर नहीं फिरी, परन्तु कपट से, यहोवा की यही वाणी है।”


तब लोगों ने उठाई हुई भेंटें, दशमांश और पवित्र की हुई वस्तुएँ, सच्‍चाई से पहुँचाईं और उनका मुख्य अधिकारी कोनन्याह नामक एक लेवीय था, दूसरा उसका भाई शिमी था;


इस्साकार के गोत्र में से सूआर का पुत्र नतनेल;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों