Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 29:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 पलिश्‍ती सेना-नायकों ने पूछा, ‘ये इब्रानी सैनिक यहां क्‍या कर रहे हैं?’ आकीश ने सेना-नायकों को उत्तर दिया, ‘यह दाऊद है, इस्राएलियों के राजा शाऊल का सेवक! यह एक-दो वर्ष से मेरे साथ है। जब से यह शाऊल को छोड़कर मेरे पास आ गया है, तब से आज तक मैंने इसमें सन्‍देह की कोई बात नहीं पाई।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 पलिश्ती अधिकारियों ने पूछा, “ये हिब्रू यहाँ क्या कर रहे हैं?” आकीश ने पलिश्ती अधिकारियों से कहा, “यह दाऊद है। दाऊद शाऊल के अधिकारियों में से एक था। दाऊद मेरे पास बहुत समय से है। मैं दाऊद में कोई दोष तब से नहीं देखता जब से इसने शाऊल को छोड़ा और मेरे पास आया।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 तब पलिश्ती हाकिमों ने पूछा, इन इब्रियों का यहां क्या काम है? आकीश ने पलिश्ती सरदारों से कहा, क्या वह इस्राएल के राजा शाऊल का कर्मचारी दाऊद नहीं है, जो क्या जाने कितने दिनों से वरन वर्षो से मेरे साथ रहता है, और जब से वह भाग आया, तब से आज तक मैने उस में कोई दोष नहीं पाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 तब पलिश्ती हाकिमों ने पूछा, “उन इब्रियों का यहाँ क्या काम है?” आकीश ने पलिश्ती सरदारों से कहा, “क्या वह इस्राएल के राजा शाऊल का कर्मचारी दाऊद नहीं है, जो क्या जाने कितने दिनों से वरन् वर्षों से मेरे साथ रहता है, और जब से वह भाग आया, तब से आज तक मैं ने उसमें कोई दोष नहीं पाया।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 फिलिस्तीनियों के सेनापतियों ने राजा से प्रश्न किया, “इन इब्रियों का यहां क्या काम?” राजा आकीश ने सेनापतियों को उत्तर दिया, “क्या तुम इस्राएल के राजा शाऊल के सेवक दावीद को नहीं जानते, जो मेरे साथ दीर्घ काल से—उस समय से है, जब से उसने शाऊल को छोड़ा है? तब से आज तक मैंने उसके कामों में कोई भी गलती नहीं देखी.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 तब पलिश्ती हाकिमों ने पूछा, “इन इब्रियों का यहाँ क्या काम है?” आकीश ने पलिश्ती सरदारों से कहा, “क्या वह इस्राएल के राजा शाऊल का कर्मचारी दाऊद नहीं है, जो क्या जाने कितने दिनों से वरन् वर्षों से मेरे साथ रहता है, और जब से वह भाग आया, तब से आज तक मैंने उसमें कोई दोष नहीं पाया।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 29:3
13 क्रॉस रेफरेंस  

एक मनुष्‍य, जो भागकर बच गया था, इब्रानी जाति के अब्राम के पास आया, और उन्‍हें यह समाचार दिया। अब्राम बांज वृक्षों के जंगल में रहते थे। यह जंगल एमोरी जाति के ममरे नामक व्यक्‍ति का था। वह एशकोल और आनेर का भाई था। ये तीनों अब्राम के सन्‍धिबद्ध मित्र थे।


जब दाऊद पलिश्‍ती सेना के साथ शाऊल से युद्ध करने आया था, तब मनश्‍शे गोत्र के कुछ योद्धा आकर उससे मिल गए थे। (दाऊद युद्ध में पलिश्‍तियों की सहायता नहीं कर सका था; क्‍योंकि पलिश्‍ती सामन्‍तों ने परस्‍पर सम्‍मति की, और उसे युद्ध से भेज दिया था। उन्‍होंने कहा, ‘यह हमारे सिर कटवाकर अपने स्‍वामी शाऊल से मिल जाएगा।’)


जब दाऊद सिक्‍लग नगर को गया तब मनश्‍शे गोत्र के ये योद्धा आकर उससे मिल गए: अदनह, योजाबाद, यदीअएल, मीखाएल, योजाबाद, एलीहू और सिल्‍लतई। ये मनश्‍शे गोत्र के हजार-हजार सैनिक दल के नायक थे।


इसलिए उन्‍होंने परस्‍पर यह कहा, ‘दानिएल के प्रशासन-कार्य के सम्‍बन्‍ध में शिकायत का कोई आधार हमें नहीं मिलेगा; पर हम उसके परमेश्‍वर की व्‍यवस्‍था के सम्‍बन्‍ध में कोई त्रुटि ढूंढ़ सकते हैं।’


महापुरोहित और सिपाही उन्‍हें देखते ही चिल्‍ला उठे, “इसे क्रूस पर चढ़ाओ! इसे क्रूस पर चढ़ाओ!” पिलातुस ने उन से कहा, “इसे तुम्‍हीं ले जाओ और क्रूस पर चढ़ाओ। मैं तो इस में कोई दोष नहीं पाता।”


बुराई के बदले बुराई नहीं करें। जो बातें सब मनुष्‍यों की दृष्‍टि में सात्‍विक हैं, उन्‍हें अपना लक्ष्य बनाएँ।


अत: दोनों ने स्‍वयं को पलिश्‍ती चौकी के सैनिकों पर प्रकट कर दिया। पलिश्‍ती सैनिकों ने कहा, ‘देखो, इब्रानी चूहे अपने बिलों से बाहर निकल रहे हैं, जहाँ वे छिपे हुए थे।’


कृपया, अपनी सेविका का अपराध क्षमा कीजिए। प्रभु निश्‍चय ही आपको, मेरे स्‍वामी को स्‍थायी राजवंश प्रदान करेगा; क्‍योंकि आप प्रभु के लिए युद्ध कर रहे हैं। आपके जीवन-भर आपमें बुराई नहीं मिलेगी।


दाऊद ने अपने हृदय में कहा, ‘एक दिन शाऊल के हाथ से मेरा वध अवश्‍य होगा। इसलिए मेरा हित इस बात में है कि मैं पलिश्‍ती देश को भाग जाऊं। तब शाऊल इस्राएली राष्‍ट्र की सीमा के भीतर मेरी खोज करना बन्‍द कर देगा। मैं उसके हाथ से बच निकलूंगा।’


दाऊद पलिश्‍ती देश के देहात में एक साल और चार महीने तक रहा।


आकीश ने दाऊद को बुलाया। उसने दाऊद से कहा, ‘जीवन्‍त प्रभु की सौगन्‍ध! तुम निष्‍ठावान हो। मेरी दृष्‍टि में यह उचित प्रतीत होता है कि तुम पड़ाव में मेरे साथ आओ-जाओ। जब से तुम मेरे पास आए हो तब से आज तक मैंने तुममें कोई बुराई नहीं पाई। फिर भी तुम पलिश्‍ती सामन्‍तों की दृष्‍टि में संदिग्‍ध हो।


पलिश्‍तियों ने इस्राएलियों के जयघोष की आवाज सुनी। उन्‍होंने कहा, ‘इब्रानियों के पड़ाव में होने वाले इस महा जयघोष का कारण क्‍या है?’ उन्‍हें मालूम हुआ कि प्रभु की मंजूषा पड़ाव में आ गई है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों