Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 14:51 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

51 शाऊल का पिता कीश, और अब्‍नेर का पिता नेर, ये दोनों अबीएल के पुत्र थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

51 शाऊल का पिता कीश और अब्नेर का पिता नेर, अबीएल के पुत्र थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

51 और शाऊल का पिता कीश था, और अब्नेर का पिता नेर अबीएल का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

51 शाऊल का पिता कीश था, और अब्नेर का पिता नेर अबीएल का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

51 शाऊल के पिता कीश तथा अबनेर के पिता नेर, दोनों ही अबीएल के पुत्र थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

51 शाऊल का पिता कीश था, और अब्नेर का पिता नेर अबीएल का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 14:51
4 क्रॉस रेफरेंस  

शाऊल की पत्‍नी का नाम अहीनोअम था। वह अहीमास की पुत्री थी। शाऊल के सेनापति का नाम अब्‍नेर था, जो उसके चाचा नेर का पुत्र था।


अत: दाऊद उठा। वह उस स्‍थान पर पहुंचा जहां शाऊल ने पड़ाव डाला था। दाऊद ने उस स्‍थान को देखा जहाँ शाऊल और उसका सेनापति अब्‍नेर बेन-नेर सो रहे थे। शाऊल पड़ाव के कनात के भीतर सो रहा था। सैनिक उसके चारों ओर पड़ाव डाले हुए थे।


बिन्‍यामिन प्रदेश के गिबआह नगर में एक मनुष्‍य रहता था। उसका नाम कीश था। ये उसके पुरखों के नाम है : अबीएल, सरोर, बकारत और अपीअह। कीश बिन्‍यामिन कुल का था। उसके पास अपार धन-सम्‍पत्ति थी।


शाऊल ने उत्तर दिया, ‘क्‍या मैं इस्राएल के कुलों में सबसे छोटे बिन्‍यामिन कुल का नहीं हूँ? क्‍या मेरा गोत्र बिन्‍यामिन कुल के सब गोत्रों में नगण्‍य नहीं है? तब आपने मुझसे ऐसे शब्‍द क्‍यों कहे?’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों