Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




1 शमूएल 14:50 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

50 शाऊल की पत्‍नी का नाम अहीनोअम था। वह अहीमास की पुत्री थी। शाऊल के सेनापति का नाम अब्‍नेर था, जो उसके चाचा नेर का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

50 शाऊल की पत्नी का नाम अहीनोअम था। अहीनोअम अहीमास की पुत्री थी। शाऊल की सेना के सेनापति का नाम अब्नेर था, जो नेर का पुत्र था। नेर शाऊल का चाचा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

50 और शाऊल की स्त्री का नाम अहीनोअम था जो अहीमास की बेटी थी। और उसके प्रधान सेनापति का नाम अब्नेर था जो शाऊल के चचा नेर का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

50 और शाऊल की स्त्री का नाम अहीनोअम था जो अहीमास की बेटी थी। उसके प्रधान सेनापति का नाम अब्नेर था जो शाऊल के चाचा नेर का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

50 शाऊल की पत्नी का नाम अहीनोअम था, जो अहीमाज़ की बेटी थी. उनकी सेना के प्रधान थे नेर के पुत्र अबनेर. नेर शाऊल के पिता कीश के भाई थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

50 और शाऊल की स्त्री का नाम अहीनोअम था जो अहीमास की बेटी थी। उसके प्रधान सेनापति का नाम अब्नेर था जो शाऊल के चाचा नेर का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 14:50
9 क्रॉस रेफरेंस  

शाऊल के सेनापति अब्‍नेर बेन-नेर ने शाऊल के पुत्र ईशबोशेत को अपने साथ लिया। उसने यर्दन नदी पार की, और उसे महनइम नगर ले गया।


अब्‍नेर हेब्रोन नगर को लौटा। योआब उससे एकान्‍त में बात करने के लिए उसे फाटक की पौर में ले गया। वहाँ योआब ने अपने भाई असाएल के रक्‍त का प्रतिशोध लेने के लिए अब्‍नेर के पेट में वार किया। अब्‍नेर तत्‍काल मर गया।


राजा दाऊद ने अपने दरबारियों से कहा, ‘तुम जानते हो कि आज इस्राएली राष्‍ट्र में एक सामन्‍त, एक महापुरुष मर गया।


जब शाऊल के राज-परिवार तथा दाऊद के राज-परिवार के मध्‍य युद्ध जारी था, तब यह घटना घटी। अब्‍नेर शाऊल के राज-परिवार में प्रमुख शक्‍तिशाली व्यक्‍ति बन गया था।


इनके अतिरिक्‍त जो भेंटें द्रष्‍टा शमूएल, शाऊल बेन-कीश, अबनेर बेन-नेर, योआब बेन-सरूयाह ने अर्पित की थी, उनके भी वे अधिकारी थे। वस्‍तुत: शलोमोत और उसके भाई समस्‍त अर्पित भेंटों के अधिकारी थे।


गिलआद क्षेत्र में बसे शेष अर्ध-मनश्‍शे गोत्र के लिए यिद्दो बेन-जकर्याह। बिन्‍यामिन कुल के लिए यअसीएल बेन-अब्‍नेर।


शाऊल के चाचा ने उससे तथा सेवक से पूछा, ‘तुम लोग कहाँ गए थे?’ शाऊल ने कहा, ‘गदहियाँ ढूंढ़ने। जब हमने देखा कि वे नहीं मिल रही हैं तब हम शमूएल के पास गए।’


जब शाऊल ने देखा कि दाऊद पलिश्‍ती योद्धा का सामना करने जा रहा है तब उसने अपने सेनापति अब्‍नेर से पूछा, ‘अब्‍नेर, यह लड़का किसका पुत्र है?’ अब्‍नेर ने उत्तर दिया, ‘महाराज, आपके जीवन की सौगन्‍ध! मैं नहीं जानता।’


अत: दाऊद उठा। वह उस स्‍थान पर पहुंचा जहां शाऊल ने पड़ाव डाला था। दाऊद ने उस स्‍थान को देखा जहाँ शाऊल और उसका सेनापति अब्‍नेर बेन-नेर सो रहे थे। शाऊल पड़ाव के कनात के भीतर सो रहा था। सैनिक उसके चारों ओर पड़ाव डाले हुए थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों