Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 14:51 - पवित्र बाइबल

51 शाऊल का पिता कीश और अब्नेर का पिता नेर, अबीएल के पुत्र थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

51 और शाऊल का पिता कीश था, और अब्नेर का पिता नेर अबीएल का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

51 शाऊल का पिता कीश, और अब्‍नेर का पिता नेर, ये दोनों अबीएल के पुत्र थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

51 शाऊल का पिता कीश था, और अब्नेर का पिता नेर अबीएल का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

51 शाऊल के पिता कीश तथा अबनेर के पिता नेर, दोनों ही अबीएल के पुत्र थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

51 शाऊल का पिता कीश था, और अब्नेर का पिता नेर अबीएल का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 14:51
4 क्रॉस रेफरेंस  

शाऊल की पत्नी का नाम अहीनोअम था। अहीनोअम अहीमास की पुत्री थी। शाऊल की सेना के सेनापति का नाम अब्नेर था, जो नेर का पुत्र था। नेर शाऊल का चाचा था।


तब दाऊद उस स्थान पर गया जहाँ शाऊल ने अपना डेरा डाला था। दाऊद ने देखा कि शाऊल और अब्नेर वहाँ सो रहे थे। (नेर का पुत्र अब्नेर शाऊल की सेना का सेनापति था।) शाऊल डेरे के बीच सो रहा था। सारी सेना शाऊल के चारों ओर थी।


कीश बिन्यामीन परिवार समूह का एक महत्वपूर्ण व्यक्ति था। कीश अबीएल का पुत्र था। अबीएल सरोर का पुत्र था। सरोर बकोरत का पुत्र था। बकोरत बिन्यामीन के एक व्यक्ति अपीह का पुत्र था।


शाऊल ने उत्तर दिया, “किन्तु मैं बिन्यामीन परिवार समूह का एक सदस्य हूँ। यह इस्राएल में सबसे छोटा परिवार समूह है और मेरा परिवार बिन्यामीन परिवार समूह में सबसे छोटा है। आप क्यों कहते हैं कि इस्राएल मुझको चाहता है?”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों