एराम का पिता हिस्रोन था। अम्मीनादाव का पिता एराम था।
हारून ने एलीशेबा से विवाह किया। (एलीशेबा अम्मीनादाब की पुत्री थी और नहशोन की बहन।) हारून और एलीशेबा ने नादाब, अबीहू, एलाजार, और ईतामार को जन्म दिया।
राम अम्मीनादाब का पिता था। अम्मीनादाब से नहशोन और नहशोन से सलमोन का जन्म हुआ।
नहशोन जो अम्मीनादाब का, अम्मीनादाब जो आदमीन का, आदमीन जो अरनी का, अरनी जो हिस्रोन का, हिस्रोन जो फिरिस का, फिरिस जो यहूदाह का,
पेरेस के परिवार की वंशावली यह है: हिस्रोन का पिता पेरेस था।
नहशोन का पिता अम्मीनादाब था। सल्मोन का पिता नहशोन था।