नहशोन का पिता अम्मीनादाब था। सल्मोन का पिता नहशोन था।
हारून ने एलीशेबा से विवाह किया। (एलीशेबा अम्मीनादाब की पुत्री थी और नहशोन की बहन।) हारून और एलीशेबा ने नादाब, अबीहू, एलाजार, और ईतामार को जन्म दिया।
यहूदा के परिवार समूह से—अम्मीनादाब का पुत्र नहशोन;
“यहूदा के डेरे का झण्डा पूर्व में होगा, जहाँ सूरज निकलता है। यहुदा के लोग वहीं डेरा लगाएंगे। यहूदा के लोगों का नेता अम्मीनादाब का पुत्र नहशोन है।
राम अम्मीनादाब का पिता था। अम्मीनादाब से नहशोन और नहशोन से सलमोन का जन्म हुआ।
दाऊद जो यिशै का, यिशै जो ओबेद का, ओबेद जो बोअज का, बोअज जो सलमोन का, सलमोन जो नहशोन का,
एराम का पिता हिस्रोन था। अम्मीनादाव का पिता एराम था।
बोअज़ का पिता सल्मोन था। ओबेद का पिता बोअज था।