Biblia Todo Logo
क्रॉस रेफरेंस
- विज्ञापनों -



रूत 4:18

पवित्र बाइबल

पेरेस के परिवार की वंशावली यह है: हिस्रोन का पिता पेरेस था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

7 क्रॉस रेफरेंस  

यह यहूदा के पुत्रों की सूची हैः वे पेरेस, हेस्रोन, कर्मी, हूर और शोबाल थे।

नहशोन जो अम्मीनादाब का, अम्मीनादाब जो आदमीन का, आदमीन जो अरनी का, अरनी जो हिस्रोन का, हिस्रोन जो फिरिस का, फिरिस जो यहूदाह का,

जैसे तामार ने यहूदा के पुत्र पेरेस को जन्म दिया और उसका परिवार महान बना। उसी तरह यहोवा तुम्हें भी रूत से कई पुत्र दे और तुम्हारा परिवार भी उसकी तरह महान हो।

पड़ोसियों ने बच्चे का नाम रखा। उन स्त्रियों ने कहा, “अब नाओमी के पास एक पुत्र है!” पड़ोसियों ने उसका नाम ओबेद रखा। ओबेद यिशै का पिता था और यिशै, राजा दाऊद का पिता था।

एराम का पिता हिस्रोन था। अम्मीनादाव का पिता एराम था।




हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों