ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 4:37 - सरल हिन्दी बाइबल

उनके विषय में यह वर्णन आस-पास के सभी क्षेत्रों में फैल गया.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उस क्षेत्र में आस-पास हर कहीं उसके बारे में समाचार फैलने लगे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

सो चारों ओर हर जगह उस की धूम मच गई॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इसके बाद येशु की चर्चा आस-पास के सब स्‍थानों में होने लगी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इस प्रकार चारों ओर हर जगह उसकी चर्चा होने लगी।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

अतः आस-पास के प्रत्येक स्थान में उसकी चर्चा फैलने लगी।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

अतः चारों ओर हर जगह उसकी चर्चा होने लगी।

अध्याय देखें



लूका 4:37
8 क्रॉस रेफरेंस  

देखों, मेरा सेवक बढ़ता जाएगा; वह ऊंचा महान और अति महान हो जाएगा.


यह समाचार सारे क्षेत्र में फैल गया.


किंतु उन्होंने जाकर सभी क्षेत्र में येशु के विषय में यह समाचार प्रसारित कर दिया.


तेजी से उनकी ख्याति गलील प्रदेश के आस-पास सब जगह फैल गई.


किंतु उस व्यक्ति ने जाकर खुलेआम इसकी घोषणा की तथा यह समाचार इतना फैला दिया कि मसीह येशु इसके बाद खुल्लम-खुल्ला किसी नगर में न जा सके और उन्हें नगर के बाहर सुनसान स्थानों में रहना पड़ा. फिर भी सब स्थानों से लोग उनके पास आते रहे.


राजा हेरोदेस तक इसका समाचार पहुंच गया क्योंकि मसीह येशु की ख्याति दूर-दूर तक फैल गयी थी. कुछ तो यहां तक कह रहे थे, “बपतिस्मा देनेवाले योहन मरे हुओं में से जीवित हो गए हैं. यही कारण है कि मसीह येशु में यह अद्भुत सामर्थ्य प्रकट है.”


प्रभु येशु आत्मा के सामर्थ्य में गलील प्रदेश लौट गए. नज़दीकी सभी नगरों में उनके विषय में समाचार फैल गया.