ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 2:33 - सरल हिन्दी बाइबल

मरियम और योसेफ़ अपने पुत्र के विषय में इन बातों को सुन चकित रह गए.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उसके माता-पिता यीशु के लिए कही गयी इन बातों से अचरज में पड़ गये।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उसका पिता और उस की माता इन बातों से जो उसके विषय में कही जाती थीं, आश्चर्य करते थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

बालक के विषय में ये बातें सुन कर उसके माता-पिता अचम्‍भे में पड़ गये।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उसका पिता और उसकी माता इन बातों से जो उसके विषय में कही जाती थीं, आश्‍चर्य करते थे।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

बालक के विषय में जो कहा गया, उससे उसके पिता और माता को आश्‍चर्य हुआ।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और उसका पिता और उसकी माता इन बातों से जो उसके विषय में कही जाती थीं, आश्चर्य करते थे।

अध्याय देखें



लूका 2:33
8 क्रॉस रेफरेंस  

देख: मैं यहां हूं, और याहवेह ने जो संतान मुझे दिये हैं! ज़ियोन पर्वत पर रहनेवाला जो सर्वशक्तिमान याहवेह हैं, उनकी ओर से हम चिन्ह और चमत्कार होंगे.


जब येशु भीड़ से बातें कर रहे थे, उनकी माता तथा उनके भाई उनसे भेंट करने की प्रतीक्षा में बाहर ठहरे हुए थे.


यह सुनकर येशु आश्चर्यचकित रह गए. उन्होंने पीछे आ रही भीड़ से कहा, “यह एक सच है कि मैंने इस्राएल राष्ट्र में भी किसी में ऐसा विश्वास नहीं देखा.


सभी सुननेवालों के लिए चरवाहों का समाचार आश्चर्य का विषय था.


उनके माता-पिता उन्हें वहां देख चकित रह गए. उनकी माता ने उनसे प्रश्न किया, “पुत्र! तुमने हमारे साथ ऐसा क्यों किया? तुम्हारे पिता और मैं तुम्हें कितनी बेचैनी से खोज रहे थे!”


भीड़ की उपस्थिति में वे प्रभु येशु को उनकी बातों के कारण पकड़ने में असफल रहे. प्रभु येशु के इस उत्तर से वे चकित थे और आगे कुछ भी न कह पाए.


परमेश्वर का प्रताप देख सभी चकित रह गए. जब सब लोग इस घटना पर अचंभित हो रहे थे प्रभु येशु ने अपने शिष्यों से कहा,