और नाज़रेथ नगर को छोड़ कफ़रनहूम नगर में बस गए, जो झील तट पर ज़ेबुलून तथा नफताली नामक क्षेत्र में था.
मत्ती 9:1 - सरल हिन्दी बाइबल इसलिये येशु नाव में सवार होकर झील पार करके अपने ही नगर में आ गए. पवित्र बाइबल फिर यीशु एक नाव पर जा चढ़ा और झील के पार अपने नगर आ गया। Hindi Holy Bible फिर वह नाव पर चढ़कर पार गया; और अपने नगर में आया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) येशु नाव पर बैठ गये और झील को पार कर अपने नगर में आए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर वह नाव पर चढ़कर पार गया, और अपने नगर में आया। नवीन हिंदी बाइबल फिर यीशु ने नाव पर चढ़कर झील पार की और अपने नगर में आया। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर वह नाव पर चढ़कर पार गया, और अपने नगर में आया। |
और नाज़रेथ नगर को छोड़ कफ़रनहूम नगर में बस गए, जो झील तट पर ज़ेबुलून तथा नफताली नामक क्षेत्र में था.
“वे वस्तुएं, जो पवित्र हैं, कुत्तों को न दो और न सूअरों के सामने अपने मोती फेंको, कहीं वे उन्हें अपने पैरों से रौंदें, मुड़कर तुम्हें फाड़ें और टुकड़े-टुकड़े कर दें.
मसीह येशु दोबारा झील के दूसरे तट पर चले गए. एक बड़ी भीड़ उनके पास इकट्ठी हो गयी. मसीह येशु झील तट पर ही रहे.
तब गिरासेन प्रदेश तथा पास के क्षेत्रों के सभी निवासियों ने प्रभु येशु को वहां से दूर चले जाने को कहा क्योंकि वे अत्यंत भयभीत हो गए थे. इसलिये प्रभु येशु नाव द्वारा वहां से चले गए.
जो दुराचारी है, वह दुराचार में लीन रहे; जो पापी है, वह पापी बना रहे; जो धर्मी है, वह धार्मिकता का स्वभाव करे तथा जो पवित्र है, वह पवित्र बना रहे.”