Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




मत्ती 9:1 - नवीन हिंदी बाइबल

1 फिर यीशु ने नाव पर चढ़कर झील पार की और अपने नगर में आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 फिर यीशु एक नाव पर जा चढ़ा और झील के पार अपने नगर आ गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 फिर वह नाव पर चढ़कर पार गया; और अपने नगर में आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 येशु नाव पर बैठ गये और झील को पार कर अपने नगर में आए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 फिर वह नाव पर चढ़कर पार गया, और अपने नगर में आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 इसलिये येशु नाव में सवार होकर झील पार करके अपने ही नगर में आ गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 9:1
8 क्रॉस रेफरेंस  

वह नासरत को छोड़कर कफरनहूम में आकर रहा, जो झील के किनारे जबूलून और नप्‍ताली के क्षेत्रों के बीच में है;


तब गिरासेनियों और आस-पास के क्षेत्र के सब लोगों ने यीशु से विनती की कि वह उनके पास से चला जाए, क्योंकि उन पर बड़ा भय छा गया था; तब वह नाव पर चढ़कर लौट गया।


जब यीशु नाव से फिर उस पार गया तो उसके पास एक बड़ी भीड़ इकट्ठी हो गई; और वह झील के किनारे था।


जब यीशु ने अपने चारों ओर भीड़ देखी, तो उस पार जाने की आज्ञा दी।


“पवित्र वस्तु कुत्तों को न दो, और न ही अपने मोतियों को सूअरों के आगे फेंको, कहीं ऐसा न हो कि वे उन्हें अपने पैरों से रौंदें, और मुड़कर तुम्हें फाड़ डालें।


जो अन्याय करता है वह अन्याय करता रहे, और जो अपवित्र है वह अपवित्र ही बना रहे; और जो धर्मी है वह धार्मिकता के कार्य करता रहे, और जो पवित्र है वह पवित्र ही बना रहे।”


जब वह नाव पर चढ़ा तो उसके शिष्य भी उसके साथ हो लिए;


यीशु के लौटने पर लोगों ने उसका स्वागत किया, क्योंकि वे सब उसकी प्रतीक्षा कर रहे थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों