Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 9:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 येशु नाव पर बैठ गये और झील को पार कर अपने नगर में आए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 फिर यीशु एक नाव पर जा चढ़ा और झील के पार अपने नगर आ गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 फिर वह नाव पर चढ़कर पार गया; और अपने नगर में आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 फिर वह नाव पर चढ़कर पार गया, और अपने नगर में आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 फिर यीशु ने नाव पर चढ़कर झील पार की और अपने नगर में आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 इसलिये येशु नाव में सवार होकर झील पार करके अपने ही नगर में आ गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 9:1
8 क्रॉस रेफरेंस  

वह नासरत नगर छोड़ कर, कफरनहूम नगर में रहने लगे। यह नगर जबूलून और नफ्‍ताली कुलों के सीमा-क्षेत्र में झील के तट पर स्‍थित है।


“पवित्र वस्‍तु कुत्तों को मत दो और अपने मोती सूअरों के सामने मत फेंको। कहीं ऐसा न हो कि वे उन्‍हें अपने पैरों तले रौंदें और पलट कर तुम्‍हें फाड़ डालें।


अपने को भीड़ से घिरा देख कर येशु ने झील के उस पार चलने का आदेश दिया।


येशु नाव पर सवार हुए तो उनके शिष्‍य उनके साथ हो लिये।


जब येशु नाव से झील के उस पार फिर आए, तो उनके पास एक विशाल जनसमूह एकत्र हो गया। वह झील के तट पर थे


तब गेरासेन के आसपास के सब लोगों ने येशु से यह निवेदन किया, “आप हमारे यहाँ से चले जाइए;” क्‍योंकि वे बहुत डर गए थे। येशु नाव पर चढ़ कर लौट गये।


जब येशु लौटे तब लोगों ने उनका स्‍वागत किया, क्‍योंकि सभी उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे।


अधर्मी अब अधर्म करता रहे, कलुषित व्यक्‍ति कलुषित ही बना रहे; लेकिन धर्मी धार्मिक आचरण और सन्‍त पवित्रता की साधना करता जाये।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों