Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 9:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 फिर वह नाव पर चढ़कर पार गया, और अपने नगर में आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 फिर यीशु एक नाव पर जा चढ़ा और झील के पार अपने नगर आ गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 फिर वह नाव पर चढ़कर पार गया; और अपने नगर में आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 येशु नाव पर बैठ गये और झील को पार कर अपने नगर में आए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 फिर वह नाव पर चढ़कर पार गया, और अपने नगर में आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 फिर यीशु ने नाव पर चढ़कर झील पार की और अपने नगर में आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 9:1
8 क्रॉस रेफरेंस  

और नासरत को छोड़कर कफरनहूम में जो झील के किनारे जबूलून और नप्ताली के क्षेत्र में है जाकर रहने लगा।


“पवित्र वस्तु कुत्तों को न दो, और अपने मोती सूअरों के आगे मत डालो; ऐसा न हो कि वे उन्हें पाँवों तले रौंदें और पलटकर तुम को फाड़ डालें।


यीशु ने अपने चारों ओर एक बड़ी भीड़ देखकर झील के उस पार जाने की आज्ञा दी।


जब वह नाव पर चढ़ा, तो उसके चेले उसके पीछे हो लिए।


जब यीशु फिर नाव से पार गया, तो एक बड़ी भीड़ उसके पास इकट्ठी हो गई; और वह झील के किनारे था।


तब गिरासेनियों के आस-पास के सब लोगों ने यीशु से विनती की, कि हमारे यहाँ से चला जा; क्योंकि उन पर बड़ा भय छा गया था। अतः वह नाव पर चढ़कर लौट गया।


जब यीशु लौट रहा था, तो लोग उससे आनन्द के साथ मिले; क्योंकि वे सब उसकी प्रतीक्षा कर रहे थे।


जो अन्याय करता है, वह अन्याय ही करता रहे; और जो मलिन है, वह मलिन बना रहे; और जो धर्मी है, वह धर्मी बना रहे; और जो पवित्र है, वह पवित्र बना रहे।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों