यहोयादा के पुत्र बेनाइयाह केरेथि और पेलेथ के निवासियों के प्रधान थे और दावीद के पुत्र प्रशासनिक सलाहकार थे.
भजन संहिता 122:5 - सरल हिन्दी बाइबल यहीं न्याय-सिंहासन स्थापित हैं, दावीद के वंश के सिंहासन. पवित्र बाइबल यही वह स्थान है जहाँ दाऊद के घराने के राजाओं ने अपने सिंहासन स्थापित किये। उन्होंने अपना सिंहासन लोगों का न्याय करने के लिये स्थापित किया। Hindi Holy Bible वहां तो न्याय के सिंहासन, दाऊद के घराने के लिये धरे हुए हैं॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वहां न्याय के लिए सिंहासन, दाऊद के वंश के सिंहासन स्थित हैं! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वहाँ तो न्याय के सिंहासन, दाऊद के घराने के लिये रखे हुए हैं। नवीन हिंदी बाइबल वहाँ न्याय के सिंहासन स्थापित हैं जो दाऊद के घराने के हैं। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वहाँ तो न्याय के सिंहासन, दाऊद के घराने के लिये रखे हुए हैं। |
यहोयादा के पुत्र बेनाइयाह केरेथि और पेलेथ के निवासियों के प्रधान थे और दावीद के पुत्र प्रशासनिक सलाहकार थे.
फिर उन्होंने सिंहासन का कमरा भी बनाया, जहां से वह न्याय करने पर थे. इसे न्याय कक्ष भी कहा गया, इसे भी ज़मीन से छतों तक देवदार की पटरियों से ढक दिया.
रिहोबोयाम ने माकाह के पुत्र अबीयाह को उसके भाइयों के ऊपर प्रधान और उनका अगुआ बनाया; क्योंकि उसकी इच्छा थी कि वह उसे राजा बनाए.
येरूशलेम में भी उसने कुछ लेवियों, पुरोहितों और इस्राएल के पितरों के गोत्रों के कुछ प्रमुखों को याहवेह की ओर से येरूशलेम में विवादों के न्याय देने के लिए चुना.
जब वह अपने राज सिंहासन पर विराजमान हो, वह चर्मपत्र पर लेवी पुरोहित के सामने खुद अपने हाथ से व्यवस्था की एक नकल बनाएगा.
यदि कोई विषय बहुत दुष्कर होने के कारण बिना निर्णय के रह जाता है, जैसे हत्याएं, विभिन्न प्रकार के वाद, विभिन्न प्रकार के हमले और तुम्हारे न्यायालय में लाई गई विभिन्न विवादित स्थितियां; तब तुम उस स्थान को जाओगे, जिसे याहवेह तुम्हारे परमेश्वर ने चुना है.