तब राहेल ने कहा, “परमेश्वर ने मेरा न्याय किया और मेरी दुहाई सुन ली और मुझे बेटा दिया.” उसने उसका नाम दान रखा.
उत्पत्ति 49:16 - सरल हिन्दी बाइबल “दान अपने लोगों का न्याय इस्राएल के एक गोत्र जैसा करेगा. पवित्र बाइबल “दान अपने लोगों का न्याय वैसे ही करेगा जैसे इस्राएल के अन्य परिवार करते हैं। Hindi Holy Bible दान इस्राएल का एक गोत्र हो कर अपने जातिभाइयों का न्याय करेगा॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘दान, इस्राएल के कुलों में एक कुल, अपने कुल के लोगों का न्याय करेगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दान इस्राएल का एक गोत्र होकर अपने जातिभाइयों का न्याय करेगा। नवीन हिंदी बाइबल इस्राएल के एक गोत्र के रूप में दान अपने लोगों का न्याय करेगा। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 दान इस्राएल का एक गोत्र होकर अपने जातिभाइयों का न्याय करेगा। |
तब राहेल ने कहा, “परमेश्वर ने मेरा न्याय किया और मेरी दुहाई सुन ली और मुझे बेटा दिया.” उसने उसका नाम दान रखा.
जब उसने देखा कि आराम करने की जगह ठीक है, कि भूमि सुखदाई है, तब उसने अपने कंधे को बोझ उठाने के लिए झुका दिया और वह बेगार का दास बन जायेगा.
दान मार्ग का एक सांप होगा, पथ पर एक सर्प! वह घोड़े की एड़ी को डसता है, और सवार अचानक गिर जाता है.
इसके बाद उनकी सेना के अनुसार दान गोत्र के घराने की छावनी का झंडा था. कूच करते हुए यह सारी छावनी के लिए प्राण रक्षक सेना हुई. इस सेना का सेनापति अम्मीशद्दाय का पुत्र अहीएज़र था.
दान के गोत्र से एक ज़ोराहवासी आदमी था, जिसका नाम मानोहा था. उसकी पत्नी बांझ थी. उससे कोई संतान न हुई थी.