व्यवस्थाविवरण 33:22 - सरल हिन्दी बाइबल22 दान के विषय में मोशेह ने कहा: “दान तो सिंह का बच्चा है, जो बाशान से छलांग लगाता है.” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल22 दान के बारे में मूसा ने कहा: “दान सिंह का बच्चा है जो बाशान में उछला करता।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 फिर दान के विषय में उसने कहा, दान तो बाशान से कूदने वाला सिंह का बच्चा है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 मूसा ने दान कुल के विषय में यह कहा, ‘दान सिंह का बच्चा है! वह बाशान प्रदेश से कूदता है।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 फिर दान के विषय में उसने कहा, “दान तो बाशान से कूदनेवाला सिंह का बच्चा है।” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201922 फिर दान के विषय में उसने कहा, “दान तो बाशान से कूदनेवाला सिंह का बच्चा है।” अध्याय देखें |
शिमशोन ने विचार किया, “सही होगा कि मेरी मृत्यु फिलिस्तीनियों के साथ ही हो जाए!” वह अपनी पूरी शक्ति लगाकर झुक गया. तब यह हुआ कि वह भवन, प्रधानों और वहां जमा हुआ लोगों पर आ गिरा. इस प्रकार उनकी गिनती, जिनकी हत्या शिमशोन ने स्वयं अपनी मृत्यु के साथ की थी, उनसे अधिक हो गई, जिनकी हत्या शिमशोन ने अपने जीवन भर में की थी.