Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 49:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 ‘दान, इस्राएल के कुलों में एक कुल, अपने कुल के लोगों का न्‍याय करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 “दान अपने लोगों का न्याय वैसे ही करेगा जैसे इस्राएल के अन्य परिवार करते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 दान इस्राएल का एक गोत्र हो कर अपने जातिभाइयों का न्याय करेगा॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 दान इस्राएल का एक गोत्र होकर अपने जातिभाइयों का न्याय करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

16 इस्राएल के एक गोत्र के रूप में दान अपने लोगों का न्याय करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

16 “दान अपने लोगों का न्याय इस्राएल के एक गोत्र जैसा करेगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 49:16
10 क्रॉस रेफरेंस  

राहेल बोली, ‘परमेश्‍वर ने मेरे पक्ष में न्‍याय किया। उसने मेरी पुकार सुनी और मुझे एक पुत्र प्रदान किया।’ इसलिए उसने उसका नाम ‘दान’ रखा।


जब उसने देखा कि विश्रामस्‍थल अच्‍छा है, देश मनोहर है, तब उसने बोझ उठाने के लिए अपने कन्‍धे झुका दिए, और बेगार करने को गुलाम बन गया।


वह मार्ग का सांप, पथ का नाग होगा, जो अश्‍वों की एड़ी को डंसता है, और अश्‍वारोही पीछे गिर पड़ता है।


अन्‍त में, पीछे की ओर से समस्‍त पड़ाव की रक्षा करनेवाले दान वंशियों के पड़ाव की ध्‍वजा ने दल-बल सहित प्रस्‍थान किया। उनके दल का सेनापति अम्‍मीशद्दय का पुत्र अहीएजर था।


मूसा ने दान कुल के विषय में यह कहा, ‘दान सिंह का बच्‍चा है! वह बाशान प्रदेश से कूदता है।’


सोर्आह नगर में रहनेवाला एक मनुष्‍य था। वह दान कुल का था। उसका नाम मानोह था। उसकी पत्‍नी बांझ थी। उसको सन्‍तान उत्‍पन्न नहीं हुई थी।


शिमशोन ने पलिश्‍तियों के समय में बीस वर्ष तक इस्राएलियों पर शासन किया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों