उन्होंने दूसरे पुत्र का नाम एफ्राईम रखा, क्योंकि उनका कहना था, “दुःख मिलने की जगह इस देश में परमेश्वर ने मुझे फलवंत किया.”
उत्पत्ति 41:53 - सरल हिन्दी बाइबल जब मिस्र देश में फसल के वे सात वर्ष खत्म हुए, पवित्र बाइबल सात वर्ष तक लोगों के पास खाने के लिए यह सब भोजन था जिसकी उन्हें आवश्यकता थी और जो चीजें उन्हें आवश्यक थीं वे सभी उगती थीं। Hindi Holy Bible और मिस्र देश के सुकाल के वे सात वर्ष समाप्त हो गए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मिस्र देश में सुकाल के सात वर्ष समाप्त हुए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मिस्र देश के सुकाल के सात वर्ष समाप्त हो गए; नवीन हिंदी बाइबल तब मिस्र देश के बहुतायत की उपज के सात वर्ष समाप्त हो गए, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और मिस्र देश के सुकाल के सात वर्ष समाप्त हो गए। |
उन्होंने दूसरे पुत्र का नाम एफ्राईम रखा, क्योंकि उनका कहना था, “दुःख मिलने की जगह इस देश में परमेश्वर ने मुझे फलवंत किया.”
तब अकाल के सात वर्षों की शुरुआत हुई, जैसा योसेफ़ ने कहा था. सभी देशों में अकाल था, किंतु मिस्र देश में अन्न की कोई कमी न थी.
क्योंकि दो वर्ष से संपूर्ण देश में अकाल व्याप्त है तथा यह पांच वर्ष और भी व्याप्त रहेगा. तब इन वर्षों में न तो हल चलाए जा सकेंगे और न ही किसी प्रकार की कटनी संभव हो सकेगी.
जब दुस्वप्न के कारण निद्रा से जागने पर एक व्यक्ति दुस्वप्न के रूप से घृणा करता है, हे प्रभु, उसी प्रकार आपके जागने पर उनके स्वरूप से आप घृणा करेंगे!
“किंतु अब्राहाम ने उसे उत्तर दिया, ‘मेरे पुत्र, यह न भूलो कि अपने शारीरिक जीवन में तुमने अच्छी से अच्छी वस्तुएं प्राप्त की जबकि लाज़रॉस ने तुच्छ वस्तुएं, किंतु वह अब यहां सुख और संतोष में है;