Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 41:53 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

53 मिस्र देश में सुकाल के सात वर्ष समाप्‍त हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

53 सात वर्ष तक लोगों के पास खाने के लिए यह सब भोजन था जिसकी उन्हें आवश्यकता थी और जो चीजें उन्हें आवश्यक थीं वे सभी उगती थीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

53 और मिस्र देश के सुकाल के वे सात वर्ष समाप्त हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

53 मिस्र देश के सुकाल के सात वर्ष समाप्‍त हो गए;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

53 तब मिस्र देश के बहुतायत की उपज के सात वर्ष समाप्‍त हो गए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

53 जब मिस्र देश में फसल के वे सात वर्ष खत्म हुए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 41:53
6 क्रॉस रेफरेंस  

उसने दूसरे पुत्र का नाम ‘एफ्रइम’ रखा, क्‍योंकि वह कहता था, ‘परमेश्‍वर ने मुझे उस देश में फलवन्‍त किया है, जहाँ मुझे विपत्तियाँ झेलनी पड़ी थीं।’


अकाल के सात वर्षों का आगमन होने लगा, जैसा यूसुफ ने कहा था। सब देशों में अकाल था किन्‍तु मिस्र देश में अन्न था।


पिछले दो वर्ष से इस देश में अकाल पड़ रहा है। अभी पाँच वर्ष और शेष हैं। उस अवधि में न हल चलेगा और न फसल काटी जाएगी।


जैसे जागने वाला मनुष्‍य स्‍वप्‍न को महत्‍व नहीं देता, वैसे ही स्‍वामी, तू जागने पर उनके झूठे वैभव को तुच्‍छ समझता है।


अब्राहम ने उससे कहा, ‘पुत्र, याद करो कि तुम्‍हें जीवन में सुख-ही-सुख मिला था और लाजर को दु:ख-ही-दु:ख। अब उसे यहाँ सान्‍त्‍वना मिल रही है और तुम्‍हें यंत्रणा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों