Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 41:53 - पवित्र बाइबल

53 सात वर्ष तक लोगों के पास खाने के लिए यह सब भोजन था जिसकी उन्हें आवश्यकता थी और जो चीजें उन्हें आवश्यक थीं वे सभी उगती थीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

53 और मिस्र देश के सुकाल के वे सात वर्ष समाप्त हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

53 मिस्र देश में सुकाल के सात वर्ष समाप्‍त हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

53 मिस्र देश के सुकाल के सात वर्ष समाप्‍त हो गए;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

53 तब मिस्र देश के बहुतायत की उपज के सात वर्ष समाप्‍त हो गए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

53 जब मिस्र देश में फसल के वे सात वर्ष खत्म हुए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 41:53
6 क्रॉस रेफरेंस  

यूसुफ ने दूसरे पुत्र का नाम एप्रैम रखा। यूसुफ ने उसका नाम यह रखा क्योंकि उसने बताया, “मुझे बहुत दुःख मिला, लेकिन परमेश्वर ने मुझे फुलाया—फलाया।”


किन्तु सात वर्ष वाद भूखमरी के दिन शुरु हुए। यह ठीक वैसा ही हुआ जैसा यूसुफ ने कहा था। सारी भूमि में चारों ओर अन्न पैदा न हुआ। लोगों के पास खाने को कुछ न था। किन्तु मिस्र में लोगों के खाने के लिए काफी था, क्योंकि यूसुफ ने अन्न जमा कर रखा था।


यह भयंकर भूखमरी का समय दो वर्ष ही अभी बीता है और अभी पाँच वर्ष बिना पौधे रोपने या उपज के आएँगे।


हे यहोवा, वे मनुष्य ऐसे होंगे जैसे स्वप्न जिसको हम जागते ही भुल जाते हैं। तू ऐसे लोगों को हमारे स्वप्न के भयानक जन्तु की तरह अदृश्य कर दे।


“किन्तु इब्राहीम ने कहा, ‘हे मेरे पुत्र, याद रख, तूने तेरे जीवन काल में अपनी अच्छी वस्तुएँ पा लीं जबकि लाज़र को बुरी वस्तुएँ ही मिलीं। सो अब वह यहाँ आनन्द भोग रहा है और तू यातना।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों