ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 10:6 - सरल हिन्दी बाइबल

हाम के पुत्र: कूश, मिस्र, पूट तथा कनान हुए.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हाम के पुत्र थे: कूश, मिस्र, फूत और कनान।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर हाम के पुत्र: कूश, और मिस्र, और फूत और कनान हुए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हाम के पुत्र : कूश, मिस्र, पूट और कनान थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हाम के पुत्र : कूश, मिस्र, फूत और कनान हुए।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

हाम के पुत्र ये थे : कूश, मिस्र, फूत, और कनान।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर हाम के पुत्र: कूश, मिस्र, पूत और कनान हुए।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 10:6
15 क्रॉस रेफरेंस  

(और उनके वंशज मल्लाह बनकर प्रत्येक की अपनी भाषा, गोत्र और राष्ट्र होकर विभिन्‍न देशों में बंट गये.)


दूसरी नदी का नाम गीहोन है. यह नदी कूश देश में जाकर मिलती है.


नोहा के 500 वर्ष की आयु में शेम, हाम तथा याफेत का जन्म हुआ.


जहाज़ से नोहा के साथ उनके पुत्र शेम, हाम तथा याफेत बाहर आये. (हाम कनान का पिता था.)


कनान के पिता हाम ने अपने पिता को इस हालत में देखकर अपने दोनों भाइयों को बुलाया.


यहां उन्हें उत्तम और उपजाऊ चरागाह मिल गया, भूभाग भी बहुत ही फैला हुआ था. यहां शांति थी, चैन था क्योंकि इसके पहले यहां के निवासी हाम के वंश थे.


तब इस्राएल ने मिस्र में पदार्पण किया; तब हाम की धरती पर याकोब एक प्रवासी होकर रहने लगे.


उन्होंने परमेश्वर की ओर से उनके सामने आश्चर्य कार्य प्रदर्शित किए, हाम की धरती पर उन्होंने अद्भुत कार्य प्रदर्शित किए.


हाम के क्षेत्र में आश्चर्य कार्य तथा लाल सागर के तट पर भयंकर कार्य किए थे.


मिस्र के सभी पहलौठों को परमेश्वर ने हत्या कर दी, हाम के मण्डपों में पौरुष के प्रथम फलों का.


उस दिन प्रभु उस बचे हुओं को लाने के लिए अपना हाथ बढ़ाएंगे, जिसे उन्होंने अश्शूर, मिस्र, पथरोस, कूश, एलाम, शीनार, हामाथ और समुद्री द्वीपों से मोल लिया है.


घोड़ो, आगे बढ़ जाओ! रथो, द्रुत गति से दौड़ पड़ो! कि शूर योद्धा आगे बढ़ सकें: कूश तथा पूट देश के ढाल ले जानेवाले योद्धा, तथा लीदिया के योद्धा, जो धनुष लेकर बढ़ रहे हैं.


“ ‘तुम्हारी सेना में परसिया, लूद और पूत के लोग शामिल थे. उन्होंने तुम्हारी शोभा बढ़ाते हुए, अपनी ढाल और टोप दीवारों पर टांग दिये थे.


फारस, कूश और पूट अपनी ढाल लिये और टोप पहने उनके साथ होंगे,