Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 105:23 - सरल हिन्दी बाइबल

23 तब इस्राएल ने मिस्र में पदार्पण किया; तब हाम की धरती पर याकोब एक प्रवासी होकर रहने लगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

23 फिर जब इस्राएल मिस्र में आया। याकूब हाम के देश में रहने लगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

23 फिर इस्राएल मिस्त्र में आया; और याकूब हाम के देश में परदेशी रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

23 तब इस्राएल मिस्र देश में आया, और हाम की धरती पर याकूब ने निवास किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

23 फिर इस्राएल मिस्र में आया; और याकूब हाम के देश में परदेशी रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

23 फिर इस्राएल मिस्र में आया; और याकूब हाम के देश में परदेशी होकर रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 105:23
11 क्रॉस रेफरेंस  

हाम के पुत्र: कूश, मिस्र, पूट तथा कनान हुए.


मिस्र में याकोब को सत्रह साल हो चुके थे, और वे एक सौ सैंतालीस वर्ष तक रहे.


उन्होंने परमेश्वर की ओर से उनके सामने आश्चर्य कार्य प्रदर्शित किए, हाम की धरती पर उन्होंने अद्भुत कार्य प्रदर्शित किए.


हाम के क्षेत्र में आश्चर्य कार्य तथा लाल सागर के तट पर भयंकर कार्य किए थे.


मिस्र के सभी पहलौठों को परमेश्वर ने हत्या कर दी, हाम के मण्डपों में पौरुष के प्रथम फलों का.


इस्राएल के परमेश्वर ने हमारे पूर्वजों को चुना तथा मिस्र देश में उनके घर की अवधि में उन्हें एक फलवंत राष्ट्र बनाया और प्रभु ही अपने बाहुबल से उन्हें उस देश से बाहर निकाल लाए;


फिर यित्सहाक को दो पुत्र दिए: याकोब तथा एसाव. एसाव को मैंने सेईर पर्वत दे दिया, परंतु याकोब तथा उनके पुत्र मिस्र देश चले गए.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों