Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 2:13 - सरल हिन्दी बाइबल

13 दूसरी नदी का नाम गीहोन है. यह नदी कूश देश में जाकर मिलती है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 दूसरी नदी का नाम गीहोन है जो सारे कूश प्रदेश के चारों ओर बहती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 और दूसरी नदी का नाम गीहोन है, यह वही है जो कूश के सारे देश को घेरे हुए है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 दूसरी नदी का नाम गीहोन है। यह वही नदी है जो कूश देश के चारों ओर बहती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 दूसरी नदी का नाम गीहोन है; यह वही है जो कूश के सारे देश को घेरे हुए है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

13 दूसरी नदी का नाम गीहोन है : यह कूश देश के चारों ओर बहती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 2:13
6 क्रॉस रेफरेंस  

हाम के पुत्र: कूश, मिस्र, पूट तथा कनान हुए.


कूश उस निमरोद का पिता था जो पृथ्वी पर पहले वीर व्यक्ति के रूप में मशहूर हुआ.


पहली नदी का नाम पीशोन; जो बहती हुई हाविलाह देश में मिल गई, जहां सोना मिलता है.


(उस देश में अच्छा सोना है. मोती एवं सुलेमानी पत्थर भी वहां पाए जाते हैं.)


तीसरी नदी का नाम हिद्देकेल है; यह अश्शूर के पूर्व में बहती है. चौथी नदी का नाम फरात है.


उस दिन प्रभु उस बचे हुओं को लाने के लिए अपना हाथ बढ़ाएंगे, जिसे उन्होंने अश्शूर, मिस्र, पथरोस, कूश, एलाम, शीनार, हामाथ और समुद्री द्वीपों से मोल लिया है.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों