Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 10:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 हाम के पुत्र : कूश, मिस्र, फूत और कनान हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 हाम के पुत्र थे: कूश, मिस्र, फूत और कनान।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 फिर हाम के पुत्र: कूश, और मिस्र, और फूत और कनान हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 हाम के पुत्र : कूश, मिस्र, पूट और कनान थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 हाम के पुत्र ये थे : कूश, मिस्र, फूत, और कनान।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 हाम के पुत्र: कूश, मिस्र, पूट तथा कनान हुए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 10:6
15 क्रॉस रेफरेंस  

इनके वंश अन्यजातियों के द्वीपों के देशों में ऐसे बँट गए कि वे भिन्न भिन्न भाषाओं, कुलों और जातियों के अनुसार अलग अलग हो गए।


दूसरी नदी का नाम गीहोन है; यह वही है जो कूश के सारे देश को घेरे हुए है।


और नूह पाँच सौ वर्ष का हुआ; और नूह से शेम, और हाम, और येपेत का जन्म हुआ।


नूह के पुत्र जो जहाज में से निकले, वे शेम, हाम और येपेत थे; और हाम कनान का पिता हुआ।


तब कनान के पिता हाम ने अपने पिता को नंगा देखा, और बाहर आकर अपने दोनों भाइयों को बतला दिया।


और उनको उत्तम से उत्तम चरागाह मिली, और देश लम्बा–चौड़ा, चैन और शान्ति का था; क्योंकि वहाँ के पहले रहनेवाले हाम के वंश के थे।


फिर इस्राएल मिस्र में आया; और याकूब हाम के देश में परदेशी रहा।


उन्होंने उनके बीच उसकी ओर से भाँति भाँति के चिह्न, और हाम के देश में चमत्कार दिखाए।


उसने तो हाम के देश में आश्‍चर्यकर्म और लाल समुद्र के तट पर भयंकर काम किए थे।


उसने मिस्र के सब पहिलौठों को मारा, जो हाम के डेरों में पौरुष के पहले फल थे :


उस समय प्रभु अपना हाथ दूसरी बार बढ़ाकर बचे हुओं को, जो उसकी प्रजा के रह गए हैं, अश्शूर से, मिस्र से, पत्रोस से, कूश से, एलाम से, शिनार से, हमात से, और समुद्र के द्वीपों से मोल लेकर छुड़ाएगा।


हे मिस्री सवारो, आगे बढ़ो, हे रथियो, बहुत ही वेग से चलाओ! हे ढाल पकड़नेवाले कूशी और पूती वीरो, हे धनुर्धारी लूदियो, चले आओ।


तेरी सेना में फारसी, लूदी, और पूती लोग भरती हुए थे; उन्होंने तुझ में ढाल, और टोपी टाँगी; और उन्हीं के कारण तेरा प्रताप बढ़ा था।


और उनके संग फारस, कूश और पूत को, जो सब के सब ढाल लिए और टोप लगाए होंगे;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों